प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा पंचायत भवन पाली सहजनवाॅ गोरखपुर में 35 बच्चों को रचनात्मक (आर्किटेक्चर) पर प्रशिक्षण दिया गया
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा संचालित प्रथम स्किलिंग कार्यक्रम के अंतर्गत गोरखपुर जिले के पाली ब्लॉक क्षेत्रों में पंचायत भवन पाली में कुल 35 बच्चों को (माई ड्रीम रूम) विषय पर रचनात्मक कार्यक्रम में रचनात्मक शिक्षा प्रदान की जा रही है। मेंटर लीडर अनुज कुमार के द्वारा बताया कि सभी स्तर की गतिविधियों से चयन कर बच्चे सम लेवल की कार्यशाला में प्रतिभाग कर रहे हैं। क्रिएटिविटी कोर्डिनेटर शिवम् त्रिपाठी के द्वारा बताया गया कि बच्चों को रचनात्मक कौशल शिक्षा विकसित करने के लिए सम लेवल मेले का आयोजन किया गया। जिसमे से चयनित बच्चों को फ्यू लेवल कैम्प में चयन किया जाएगा,जिसमें प्लास्टिक फ्लावर प्लांट, फोटोग्राफी, शैडो पपेट, मेज डिज़ाइन , आर्किटेक्चर आदि क्रिएटिविटी क्लब की थीम पर सभी को जानकारी दी गई सम लेवल मेले में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सभी बच्चों को 5 के ग्रुप में बाटा गया और प्रोजेक्ट बनाकर प्रस्तुति दी। क्रिएटिविटी कोर्डिनेटर शिवम् त्रिपाठी ने बताया कि मेले में प्रतिभाग करने से बच्चों में सहयोग, संचार, रचनात्मकता, समस्या समाधान जैसे रचनात्मक कौशल विकसित हो रहे हैं। क्रिएटिविटी सम लेवल कार्यक्रम के दौरान पाली ग्राम सभा के ग्राम प्रधान विश्वजीत सिंह, प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन मेंटर लीडर अनुज कुमार , सेंटर हेड रत्नेश सर,क्रिएटिविटी कोर्डिनेटर शिवम् त्रिपाठी, ट्रेनर प्रदीप कुमार मेंटर आराधना कनौजिया मौजूद रहे।