हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
हत्या कांड में संलिप्त 03 आरोपियो को किया गया गिरफ्तार
जिले के दिघवरा थानान्तर्गत मंगलवार को कुछ अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा जहाँगीर अली, पिता-मुज्तबा, साकिन-चकनूर, थाना-दिघवारा, जिला-सारण की गला रेत कर हत्या कर देने की घटना कारित की गयी थी। जिस संबंध में दिघवारा थाना कांड सं0-48/25, दिनांक 19.02. 25, धारा-103(1)/3 (5) बी०एन०एस० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। कांड के तकनिकी अनुसंधान एवं प्राप्त आसूचना के आधार पर 03 अभियुक्त को गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
> गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-
1. राजा कुमार उर्फ संतोल, पिता- साधु साह, साकिन- हेमंतपुर, थाना- दिघवारा, जिला- सारण।
2. सुरज कुमार, पिता- संतोष साह, साकिन राईपट्टी, थाना- दिघवारा, जिला- सारण।
3. रंजीत कुमार उर्फ बबुआ, पिता-भरत साह, साकिन-मीरपुर भुआल, थाना-दिघवारा, जिला-सारण।
जप्त / बरामद सामानों की विवरणी :-
1. मोटरसाइकिल-01, 2. राजा कुमार का खुन लगा कपड़ा
टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी :-
थानाध्यक्ष, दिघवारा थाना एवं थाना के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी।