हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बस्ती थाना दुबौलिया पुलिस द्वारा प्लास्टिक की बोरी मे अवैध शराब लिये हुए बेचने की फिराक 90 पाउट (शीशी) बंटी बबली अवैध देशी शराब के साथ अभियुक्त झगरु निषाद पुत्र स्व जतन निषाद साकिन बरदिया लोहार थाना दुबौलिया जनपद बस्ती उम्र करीब 45 वर्ष को बहदग्राम सुदीपुर मोड से समय करीब 17.06 बजे गिरफ्तार कर बरामदगी के आधार पर थाना दुबौलिया पर मु0अ0सं0 43/2025 धारा 60 Ex Act पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1. थानाध्यक्ष दुबौलिया जितेन्द्र सिंह जनपद बस्ती।
2. वoउ0नि0 सुरेन्द्र प्रताप सिंह थाना दुबौलिया जनपद बस्ती।
3. का0 शिवम सिंह थाना दुबौलिया जनपद बस्ती
4. म0का0 साधना पाण्डेय थाना दुबौलिया जनपद बस्ती।