गुमशुदा बच्ची को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर थाना राजघाट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी कोतवाली के पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष राजघाट के नेतृत्व में चौकी प्रभारी बसंतपुर उ0नि0 उमाशंकर कनौजिया, प्र0उ0नि0 विकास कुमार, म0उ0नि0 ब्यूटी सिंह मय पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 23.02.2025 समय 16.00 बजे थाना स्थानीय पर सूचना मिली कि आवेदिका की बच्ची उम्र लगभग 6 वर्ष जो अपने रिश्तेदार के यहां आयी थी जो खेलते खेलते कहीं चली गयी । उक्त प्रकरण को संज्ञान लेते हुए थाना राजघाट पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा बच्ची को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया ।