काली मिर्च में मिलाई जा रहे थे हानिकारक तेल, हल्दी में मिला रंग
फूड विभाग की टीम ने छापेमारी कर लिए दो नमूने
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर पूर्वांचल की सबसे बड़ी मंडी साहबगंज में कानपुर से मंगाई जा रही थी नकली काली मिर्च व हल्दी को मुखबिर खास की सूचना पर फूड विभाग के सहायक आयुक्त खाद्य डॉ सुधीर कुमार सिंह व मुख्य सुरक्षा अधिकारी हितेंद्र मोहन त्रिपाठी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी उमाशंकर सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ एस एन यादव ने आज राजघाट थाना क्षेत्र के लाल डिग्गी के पास स्वस्तिक ट्रांसपोर्ट पर छापेमारी की गई छापेमारी के दौरान टीम ने काली मिर्च और हल्दी के नमूने संग्रहित कर प्रयोगशाला हेतु जांच के लिए भेजा गया है।
सहायक आयुक्त खाद्य डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि स्वास्तिक ब्रांड के काली मिर्च में हानिकारक तेल मिलाया पाया गया है इसकी क्वालिटी भी बहुत खराब है हल्दी में रंग मिल पाया गया है। दोनों ही स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। इससे लिवर किडनी पर प्रभाव पड़ता है फिलहाल दो नमूने संग्रहित कर प्रयोगशाला हेतु जांच के लिए भेजा गया है जांच रिपोर्ट आने के बाद मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही इसके नेटवर्क को भी खंगाला जा रहा है यह कार्रवाई कल से चल रही है बिल वाउचर नहीं मिला था सूचना मिली थी कि 125 बोरी नकली काली मिर्च बाजार में आया हुआ है फिलहाल 15 बोरी काली मिर्च और हल्दी की तीन बोरी 50 किलो को भी सीज किया गया है उनके नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है आगे कड़ी कार्रवाई की जाएगी।