हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बहराइच थाना कैसरगंज आज दिनांक 07.02.2025 को प्रभारी निरीक्षक कैसरगंज द्वारा समाजसेवी श्री चंद्रेश शास्त्री जी के साथ कनपुरवा गांव के दो बच्चे जो अपने चाचा के साथ रहते है जिसमे एक बच्चा दृष्टिहीन है उनकी सहायता हेतु घर पहुंच कर दोनों बच्चों से मुलाकात कर उनका हाल चाल लिया गया और उनकी जरूरत की आवश्यक दैनिक उपभोग की वस्तुओं को उपलब्ध कराया गया। भविष्य में दोनों बच्चों की हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया गया तथा उच्चाधिकारीगणों व सक्षम विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर बच्चों की अन्य आवश्यक मूलभूत सुविधाओं व चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराने हेतु आग्रह किया गया।