हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 25 फरवरी 2025
ठोस अपशिष्ट एवं प्लास्टिक अपशिष्ट के संबंध में चर्चा की गयी। प्लास्टिक के प्रयोग की रोकथाम के लिए क्या कार्य किए जा रहें हैं उसकी जानकारी प्राप्त की तथा अधिशासी अधिकारी नगरपालिका सम्भल ने बताया कि उनके पेंटिंग आदि के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है तथा प्लास्टिक जप्ती करण की कार्यवाही की जाती है। जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारियों नगर पालिका एवं नगर पंचायत एवं जिला पंचायती राज विभाग के संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रतिबंधित प्लास्टिक एवं पॉलिथीन के विरुद्ध नगरों एवं ग्रामों में एक अभियान चलाया जाए। । बायो मेडिकल वेस्ट को लेकर भी जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि प्राइवेट अस्पतालों की सूची लें कि कितने अस्पताल बायोमेडिकल वेस्ट का निस्तारण नियमानुसार कर रहे हैं। ई वेस्ट को लेकर भी जानकारी प्राप्त की एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
वृक्षारोपण के अन्तर्गत जियो टैगिंग संबंधित विभागों द्वारा शत प्रतिशत कराने के निर्देश दिए। जो विभाग शत प्रतिशत आगामी बैठक से पूर्व जियो टैगिंग न कर पाये तो उनके कार्यालाध्यक्ष का वेतन रोका जाए। राजघाट बबराला पर एस . एच. जी की जोड़ना तथा प्लास्टिक का प्रयोग राजघाट पर न हो उसके लिए बर्तन खरीद तथा दुकान आवंटन के संबंध में भी चर्चा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कपड़े के बैग के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए एक अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया। एक पुष्प एवं एक पुस्तक अभियान सभी विभागों के कार्यक्रम में शत प्रतिशत लागू करने तथा श्री अन्न के प्रयोग को लेकर भी निर्देशित किया। वृक्षारोपण के अन्तर्गत हरी शंकरी वृक्षारोपण को लेकर भी दिशा निर्देशित किया। राजघाट बबराला से वालंटियर जोड़ने को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त ग्रामों में बायोमेट्रिक मशीनों को सही कराने तथा बायोमेट्रिक के माध्यम से पंचायत सहायक एवं सफाई कर्मियों की उपस्थिति लगाने को लेकर भी संबंधित को निर्देशित किया। ब्लॉक स्तर पर भी जिले पर स्थित डीपीएमयू कंट्रोल रूम के समान बीपीएमयू कंट्रोल रूम तैयार कराने को लेकर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। लेखपाल एवं ग्राम सचिव अपने तैनाती स्थल पर रहें उसको लेकर भी निर्देश दिए। खंड विकास अधिकारी द्वारा विकासखंड में की जाने वाली बैठक में स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग के ब्लॉक स्तर के अधिकारी शामिल रहें उसको लेकर भी निर्देशित किया।
इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा एन.आर.एल. एम के अन्तर्गत सरस हाट तैयार कराने के संबंध में कलक्ट्रेट परिसर में हाइवे किनारे स्थित स्थान का निरीक्षण किया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, डीएफओ सुश्री वंदना, परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।