हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
वही आज गड़खा थाना के तमाम पुलिस कर्मियों के साथ कस्तूरबा विद्यालय की बालिकाओं ने नशामुक्ति पर प्रभात फेरी एवं नशा के सेवन के खिलाफ जागरूकता अभियान निकाला जो थाने से होते हुए बसंत रोड, चिरांद रोड, छपरा रोड एवं खोदाईबाग रोड होते हुए शहीद इंद्रदेव चौधरी चौक पर एक नुक्कड़ नाटक के साथ समाप्त हुआ. गड़खा पुलिस के सौजन्य से बालिकाओं ने समाज में नशा के सेवन से होने वाली तमाम बिमारियों और अन्ततः असामायिक दुःखद मौतों के बारे में एक मेसेज दिया. अगली कड़ी में 27 तारीख को नशामुक्ति पर निबंध, पेंटिंग एवं वाद - विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. बताते चलें कि प्रत्येक दिन निर्धारित कार्यक्रमों में अव्वल आने वाले बच्चों को गड़खा पुलिस ने ढेरो सारे पुरस्कारों से उनका उत्साह वर्धन किया है. टीम को शिक्षक विजय कुमार सिंह लीड कर रहे थे जबकि कस्तूरबा कि सभी शिक्षिकायें वार्डन करिश्मा कुमारी नियंत्रित कर रहीं थीं खुद SHO शशिरंजन कुमार आगे आगे चल रहे थे जबकि सैकड़ों पुलिस कर्मी चौकीदार एवं अन्य कर्मी रैली में शामिल थे।