निफा के संवेदना 2 अभियान में विभिन्न संस्थाएं करेंगी प्रतिभाग
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर सामाजिक संस्था निफा (नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट एंड एक्टिविस्टस) द्वारा देश के लिए शहीद हुए क्रांतिकारी भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के सम्मान में शहीद दिवस के अवसर पर 21 से 23 मार्च 2025 तक तीन दिवसीय संवेदना 2 अभियान के अंतर्गत पूरे विश्व में रक्तदान शिविर आयोजित कर इन शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।निफा के नेशनल चेयरमैन प्रीतपाल सिंह पन्नू ने बताया कि इस अभियान में 20 देशों सहित भारत के 28 राज्य व 800 जिलों द्वारा 2400 रक्तदान शिविर आयोजित कर 150000 यूनिट रक्त संग्रह करने का लक्ष्य रखा गया है।निफा द्वारा वर्ष 2021 में संवेदना अभियान के अंतर्गत 1502 रक्तदान शिविर आयोजित कर एक लाख यूनिट से अधिक रक्त संग्रह किया गया था और प्रतिभाग की हुई सभी संस्थाओं को नेशनल अवार्ड सेरेमनी में मुख्य अतिथि ए.डी.जी.पी. उ0प्र0 पुलिस विनोद सिंह द्वारा वर्ल्ड बुक आफ रिकार्ड लंदन एवं इंटरनेशनल लाइफ सेवर अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया था।संवेदना 2 अभियान के लिए उ0प्र0 के निफा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप दूबे को प्रोजेक्ट डायरेक्टर व चंडीगढ़ के राकेश सेंगर को सहायक डायरेक्टर बनाया गया है ।
(शहीदों के लिए रक्तदान करने को उत्सुक संस्थाएं व रक्तवीर सम्पर्क करें)
रक्तवीर युवा क्लब गोरखपुर के संस्थापक का. शिवांबुज पटेल ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि शहीद दिवस (भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव) के अवसर पर रक्तवीर युवा क्लब द्वारा निफा के संवेदना 2 अभियान के अंतर्गत 23 मार्च 2025 को रिजर्व पुलिस लाइन गोरखपुर में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा।जिसमें 151 रक्तदानी रक्तदान कर इन शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगें ।
साथ ही इस अभियान में हिस्सा लेने वाली संस्थाओं को लखनऊ में नेशनल अवार्ड सेरेमनी आयोजित कर मुख्य अतिथि के हाथों वर्ल्ड बुक आफ रिकार्ड लंदन, मोमेंटो एवं पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा।इस अभियान का हिस्सा बनने के लिए जिले की कई संस्थाओं से बातचीत चल रही है।प्रतिभाग करने वाली संस्थाओं को 21, 22 या 23 मार्च 2025 में से किसी एक दिन रक्तदान शिविर आयोजित कर कम से कम 30 यूनिट रक्तदान कराना होगा । साथ ही हर डोनर को भी देश के लिए बलिदान हुए क्रांतिकारियों के परिजनों के ऑटोग्राफ युक्त सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।उन्होंने जिले के सभी युवा एवं युवतियों से अपील किया है कि देश के लिए जान कुर्बान करने की बात करने के बजाय इन शहीदों के लिए अपना रक्तदान कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए 'नशा नही रक्तदान करें' मुहिम के जरिए लोगों का जीवन बचाने का प्रयास करें।रक्तदान हेतु रजिस्ट्रेशन के लिए 8543804199 इस न. पर सम्पर्क कर सकते हैं।