आगामी त्योहार महाशिवरात्रि ,होली ,रमजान होलिका दहन के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी रुधौली द्वारा थाना रुधौली पर की गयी पीस कमेटी की मीटिंग
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बस्ती थाना रूधौली आज दिनांक 23.02.2025 को क्षेत्राधिकारी रूधौली सुश्री स्वर्णिमा सिंह के कुशल अध्यक्षता में एवं तहसीलदार रुधौली श्री रवि यादव, प्रभारी निरीक्षक रुधौली विजय कुमार, फायर सर्विस प्रभारी एवं नगर पंचायत रुदौली प्रतिनिधि आदि की मौजूदगी में थाना रुधौली पर आगामी त्यौहार महाशिवरात्रि ,होली ,रमजान होलिका दहन के दृष्टिगत पीस कमेटी मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें नगर पंचायत के समस्त सभासद ग्राम प्रधान, पूर्व प्रधान मंदिर के पुजारी मस्जिद के मौलवी, ईदगाह के संस्थापक व गांव के अन्य संभ्रांत व्यक्ति उपस्थित रहे मीटिंग में त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के बारे में अवगत कराया गया त्यौहार के दृष्टिगत किसी भी प्रकार के अफवाहों से बचने हेतु बताया गया।