हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बस्ती थाना पैकोलिया आज दिनांक 19.02.2025 को सुचनाकर्ता रामा गौतम पत्नी करन पता धरहरा कुवर थाना पैकोलिया जनपद बस्ती द्वारा 112 पर सूचना दिया गया कि उसके पति करन का अपहरण उसके गांव के बगल के चंदन यादव उर्फ आशीष पुत्र अवधेश कुमार यादव पता लोहरौली थाना पैकोलिया जनपद बस्ती द्वारा कर लिया गया है तत्काल मौके पर पहुंची पीआरबी द्वारा प्रभारी निरीक्षक पैकोलिया को घटना के संबंध में जरिये दुरभाष अवगत कराया गया इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक पैकोलिया मौके पर पहुंचकर घटना के छानबीन करते हुए अथक प्रयासों से सुचनाकर्ता के पति करन गौतम पुत्र ललन गौतम को समय करीब 23.30 बजे ग्राम मितईपुर मोड़ से सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया। पूछताछ में करन उपरोक्त द्वारा बताया गया कि चंदन यादव के घर पर मजदूरी का काम करके शाम करीब 6:00 बजे अपने घर वापस आ रहा था कि रास्ते से अपने ससुराल चला गया मेरा कोई अपहरण नहीं किया था।