हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 3 फरवरी 2025
आज जिलाधिकारी डाॅ. राजेन्द्र पैंसिया द्वारा विकासखंड बहजोई के सम्भल श्री विद्यालय रायपुर कलां एवं पीएम श्री विद्यालय पाठकपुर का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी द्वारा सर्व प्रथम सम्भल श्री विद्यालय रायपुर कलां का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय की सभी व्यवस्थाओं को चैक किया गया। जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी बहजोई को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्यालय के मुख्य द्वार का शीघ्र ही सौंदर्य करण कराया जाए । विद्यालय की चहारदीवारी बाहर से 7 फीट ऊंची कराने के निर्देश दिए तथा मनरेगा के अंतर्गत विद्यालय में सोकपिट बनवाने को लेकर भी निर्देशित किया तथा विद्यालय में गंदगी को देखकर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की तथा सफाई कर्मी के विद्यालय में सफाई न करने पर विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि संभल श्री विद्यालयों में सफाई कर्मियों से नियमित रूप से साफ सफाई कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी द्वारा अनुपयोगी भवन का भी निरीक्षण किया एवं संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि मरम्मत कराते हुए इसको प्रयोग में लाया जाए । जिलाधिकारी ने विद्यालय के पैमाइश को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए हमारा विद्यालय स्वच्छ विद्यालय के अंतर्गत साफ-सफाई कराने को लेकर भी संबंधित को निर्देशित किया । ग्राम पंचायत सचिव पर विद्यालय में कार्य की गति को धीमा देख नाराजगी व्यक्त की। जिलाधिकारी ने कहा कि पीएम श्री विद्यालय एवं संभल श्री विद्यालय को प्राथमिकता पर रखा जाए। जिलाधिकारी ने विद्यालय के कक्षाओं में लोहे की खिड़की लगवाने एवं उनके ऊपर मच्छर जाली लगवाने के लिए संबंधित को निर्देशित किया। विद्यालय में एक एस्ट्रोनॉमी लैब बनाने को लेकर भी संबंधित को निर्देशित किया सीसीटीवी कैमरे की वायरिंग को लेकर भी निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यापक को निर्देशित करते हुए कहा कि जो फर्नीचर मरम्मत लायक हैं उनको मरम्मत करना सुनिश्चित करें । विद्यालय में वैदर शीट मैक्स पेंट कराने को लेकर संबंधित को निर्देशित किया एवं कक्षाओं में सफेद रंग कराने के लिए निर्देश दिए । जिलाधिकारी ने विद्यालय में अनुपस्थित छात्र एवं छात्राओं को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा की अनुपस्थिति का कारण पता लगाए। तथा बच्चों की उपस्थिति को बढाया जाय । जिलाधिकारी ने आंगनवाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया तथा ऑपरेशन चमक के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने विद्यालय की भूमि पर अतिक्रमण को लेकर भी तहसीलदार चंदौसी को निर्देशित करते हुए कहा कि शीघ्र ही अतिक्रमण हटाया जाए।जिलाधिकारी ने जीरो पॉवर्टी परिवारों के साथ भी वार्ता की एवं उनको पेंशन आवास आदि के लिए संबंधित को निर्देशित किया । फार्मर रजिस्ट्री को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के संबंध में भी चर्चा की। जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत बालिकाओं के संतृप्तिकरण करने को लेकर भी संबंधित को निर्देशित किया तथा कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत विद्यालय की छात्राओं को चिन्हित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि बच्चों की उपस्थिति को बढ़ाया जाए।
इसके उपरांत जिलाधिकारी ने पाठकपुर पीएम श्री विद्यालय का निरीक्षण किया कक्षाओं में पेंटिंग कराने के लिए निर्देशित किया एवं साफ सफाई सुनिश्चित करने के लिए संबंधित को निर्देशित किया।जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि पुराना कबाड़ एवं फर्नीचर मरम्मत के योग्य है तो उसको सही कराया जाए तथा जो योग्य नहीं है उसे बेचकर उस रुपये को विद्यालय के एस एम सी खाते में रखा जाए । जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय में बनाए जा रहे शेड का भी निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने विद्यालय में मेरा विद्यालय स्वच्छ विद्यालय के अंतर्गत साफ सफाई की कोई गतिविधि ना होने पर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए प्रधानाध्यापक को स्पष्टीकरण जारी करने के लिए निर्देशित किया और विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं की अनुपस्थिति पर संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि छात्र एवं छात्राओं के घर जाकर उनके अभिभावकों से मिलकर बच्चों की उपस्थिति को बढ़ाया जाए । जिलाधिकारी ने कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत बालिकाओं के पंजीकरण को लेकर भी जानकारी प्राप्त की एवं फार्मर रजिस्ट्री को संतृप्तिकरण करने के लिए लेखपाल को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया तथा उपस्थिति रजिस्टर को चैक किया तथासहायिकाओं के अनुपस्थित रहने पर सहायिकाओं को हटाने के लिए निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, डिप्टी कलक्टर सुश्री शुभि गुप्ता, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा, डीपीओ आईसीडीएस महेश कुमार, तहसीलदार चंदौसी धीरेन्द्र सिंह, खंड विकास अधिकारी बहजोई अखिलेश कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी बहजोई मुंशी लाल पटेल सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी एवं ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।