आज भारतीय किसान यूनियन एकता का कार्यक्रम जनपद फिरोजाबाद में रखा गया जिसमें कुछ नवनियुक्त नियुक्तियां हुई है और युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रवि सिंह को बनाया गया तथा जिला उपाध्यक्ष रानू सिंह गिहार को बनाया गया
हरेंद्र राठौर सत्यनारायण प्रहलाद सिंह मीडिया प्रभारी इन सभी लोगों को जिम्मेदारी दी गई है तथा संगठन को मजबूत करेंगे मुख्य प्रवक्ता केडी भाई ने बताया है कि यह हमारा संगठन दवे कुचले मजदूर आशय किसान ऑन के लिए बनाया गया संगठन है किसानों का किसी भी कीमत पर अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा 8 घंटे से ज्यादा मजदूर फैक्ट्री में काम नहीं करेंगे तथा मजदूर को मजदूरी समय से मिलनी चाहिए और जो हमारे गिहार समाज के लोग हैं उनको जो फुटपाथ पर काम कर रहे हैं उनको पक्के फुटपाथ बनाकर सरकार माहिया कराए यह हमारी मांग है तथा मुख्य रूप से हमारी मांग है शिक्षा में समानता का अधिकार लागू हो गरीब मजदूर किसानों के बच्चे इस विद्यालय में बड़े जहां दम कलेक्टर है एसपी डॉक्टर इंजीनियर विधायक सांसद की बच्ची पढ़ते हो उन्हें विद्यालय में हमारे भी बच्चे पढ़ेंगे हम यह कानून चाहते हैं सरकार से की ऐसा अध्यादेश कानून लाया जाए जिससे शिक्षा में समानता का अधिकार लागू हो सके जिस तरीके से कोरोना काल में जब तक जिसने टीका नहीं लगवाया उसकी सरकार ने तनख्वाह रोग रखी थी तब तक वह वैक्सीन नहीं लगवाया जब तक उसकीतनख़ा नहीं निकलेगी इसी तरीके से हम भी यही चाहते हैं कि सरकार ऐसा कानून ले जब तक अधिकारी कर्मचारी सांसद एमपी को तंखा तभी मिले जब उनके बच्चे सरकारी विद्यालय में पड़े बैठक में उपस्थित धर्मेंद्र कुमार सचिव राष्ट्रीय सरिया उदयवीर सिंह चंद्र मोहन चक्रवर्ती कोषाध्यक्ष योगेश शरण बबलू गौतम दीपक कुमार फिरोजाबाद जिला अध्यक्ष हाशिम मंसूरी अरविंद कुमार आदि लोगों ने नम नियुक्त पदाधिकारी को बधाई दी है