हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 2० फरवरी 2025*
पीएम कुसुम योजना के अन्तर्गत सोलर पम्प योजना को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एफपीओ की विद्युत विभाग से संबंधित समस्याओं के विषय जानकारी प्राप्त की तथा आलू एवं स्ट्रॉबेरी की खेती तथा मक्का की खेती को लेकर भी चर्चा की गयी जिलाधिकारी ने कृषि उपनिदेशक को निर्देशित करते हुए कहा कि एफपीओ के सदस्यों को ग्राम कुल से भी जोड़ा जाए। जिलाधिकारी द्वारा एफपीओ की समस्याओं तथा उनके सुझाव भी प्राप्त किए एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, कृषि उपनिदेशक अरुण कुमार त्रिपाठी, अधिक्षण अभियंता विद्युत विनोद कुमार गुप्ता, वरिष्ठ परियोजना अधिकारी यूपी नेडा एसके सिंह, जिला कृषि अधिकारी प्रबोध मिश्रा, एवं संबंधित अधिकारी तथा एफपीओ के सदस्य उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।