जिलाधिकारी महोदय व पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा महाशिवरात्रि पर्व को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत प्रमुख शिव मंदिरों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया व शिव बारात मार्गों पर किया गया रूट मार्च
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बहराइच आज दिनांक 26.02.2025 महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर शिव मंदिरों पर श्रद्धालुओं द्वारा जलाभिषेक/ दर्शन-पूजन/ शोभा यात्रा आदि को शान्तिपूर्ण, सकुशल एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के दृष्टिगत जिलाधिकारी महोदय श्रीमती मोनिका रानी एवं पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत स्थित सिद्धनाथ मंदिर में ड्यूटीरत कर्मियों को चेक कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा शिव बारात मार्ग पर रूट मार्च कर आमजन में सुरक्षा का एहसास दिलाया गया।
जिसके उपरान्त पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जनपद में भ्रमणशील रहकर मंगलीनाथ मंदिर थाना नवाबगंज व अन्य प्रमुख शिव मंदिरों एवं भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गयी तथा शिव बारात मार्गों पर पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया गया जिसमें भीड़ नियंत्रण, यातायात व्यवस्था एवं सुरक्षा प्रबंधन का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण एवं पैदल मार्च के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारीगण, थाना प्रभारी एवं अन्य पुलिस/प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।