हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर जिले के अलहदादपुर, स्थित मदरसे जामिया कादरिया तजवीदुल कुरआन लिल बनात में मंगलवार दोपहर 3:00 बजे सालाना परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कुल 17 मेधावी छात्रों को उनकी मेहनत और सफलता के लिए मेडल और प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में प्रथम स्थान पर आने वाली खुशनूद अशरफी, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली आयशा खातून, और तृतीय स्थान हासिल करने वाली रोजी खातून को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इन छात्रों को मुख्य अतिथि डॉक्टर एहसान अहमद द्वारा मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।
इस अवसर पर मदरसे के प्रबंधक शराफत हुसैन कादरी, सदर नबी अहमद अंसारी, नायब सदर सरफराज अहमद खान, प्रिंसिपल आलिमा महजबीन खान सुल्तानी और अध्यापिका अलीमा फरहीन फातिमा कादरी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।