हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर ताहिरा इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज गीडा गोरखपुर सहित अन्य संबंधित कॉलेज/ स्कूलों / संस्थान सेठ एमआर जयपुरिया गीडा एवं सेठ एमआर जयपुरिया आजाद चौक गोरखपुर , इस्लामिया कॉलेज आफ कामर्स बक्शीपुर एवं गीडा में शोक सभा का आयोजन किया गया
पूर्वांचल में शिक्षा का अलख जगाने वाले, हमेशा सामाजिक कार्यों में अग्रणी, शिक्षाविद, गोरखपुर शहर के मशहूर अधिवक्ता, इस्लामिया कॉलेज आप कॉमर्स बक्शीपुर गोरखपुर के संस्थापक प्रबंधक, अपने अच्छे विचारों के धनी एडवोकेट हाजी शरीफ अहमद जी का 90 वर्ष की उम्र में देहावसन दिनांक 19.2. 2025 दिन बुधवार को सुबह 7:00 हो गया! जिससे विद्यालय परिवार काफी आहत में है! उनके किए गए कार्यों को विद्यालय के सदस्य गणों द्वारा कभी भुलाया नहीं जा सकता जिन्होंने सभी संबंधित स्कूल कॉलेज संस्थान के कर्मियों को अपना परिवार समझा,उनके समस्याओं को अपनी समस्या समझते हुए, हमेशा समस्याओं से निजात दिलाया!
उन्होंने पूर्वांचल के छात्र अच्छे शिक्षा ग्रहण करने के लिए दूर क्षेत्र में ना जाएं इसके दृष्टिगत मुख्यमंत्री के शहर गोरखपुर के बक्शीपुर में कॉलेज इस्लामिया कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स संबद्धता गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर की नीव 1990-91 में रखी गई! जो कि पूर्वांचल के छात्रों का पहले पसंदीदा कॉलेज में से एक है!
संस्थान आगे चलकर कॉमर्स के के साथ-साथ, साइंस, कंप्यूटर साइंस, फार्मेसी आदि के क्षेत्र में अपनी पूर्वांचल में अलग पहचान बनाई है!
इसी क्रम को आगे जारी रखते हुए उनके विचारों में कॉन्वेंट स्कूल शिक्षा का विचार आया! जिसकी दारोमदार अपने पुत्र श्री शोएब अहमद सचिव इस्लामिया एजुकेशनल सोसाइटी को दिया , उनके विचारों को अमल करते हुए गोरखपुर से गीडा सहजनवा गोरखपुर हर छात्रों के बच्चे अच्छे शिक्षा ग्रहण कर सकें एवं उनके सपनों को साकार करते हुए कॉन्वेंट स्कूलों की नीव राखी जिसके अंतर्गत माउंट एरा एक इंटरनेशनल एकेडमी की नई 2015 में जयपुरिया की नई 2019 में गीता गोरखपुर में, एवं प्राइमरी स्तर पर सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल आजाद चौक गोरखपुर में स्थापित किया! पूर्वांचल के छात्र मेडिकल क्षेत्र में पीछे ना रह जाएं गीडा गोरखपुर फार्मेसी संस्थान ताहिरा इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज की नीव 2018 में रखा!
उक्त संस्थान के प्रधानाचार्य की उपस्थिति में ताहिरा से डॉक्टर राहुल कुमार मिश्रा, इस्लामिया गीता से विश्वजीत कुमार सिंह, इस्लामिया बक्शीपुर से शाहिद जमाल, जयपुरिया आजाद चौक से श्रीमती अनुपमा राव एवं स्टाफ गढ़ की उपस्थिति में शोक सभा रखा गया!