ब्रेकिंग न्यूज़ बलरामपुर
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास रिपोर्ट
बलरामपुर पुलिस द्वारा नौ जुआरी को किया गिरफ्तार व उनके कब्जे से एक सोलह हज़ार रूपये नगद माल फड़ व जामा तलाशी से सत्ताइस हज़ार आठ सौ रुपये, एक ताश की गड्डी सील, बावन ताश के पत्ते मय चिट बन्दी, आठ अदद मोबाइल फोन व तीन अदद मोटर साइकिल बरामद
बलरामपुर थाना तुलसीपुर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री योगेश कुमार व क्षेत्राधिकारी ललिया श्रीमती ज्योतिश्री के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक श्री संजय कुमार दूबे थाना तुलसीपुर के कुशल नेतृत्व में दिनांक 02.फरवरी.2025 को उप निरीक्षक नागेन्द्र सिंह मय हमराहियान पुलिस टीम एकत्रित होकर जुर्म जरायम के सम्बन्ध में आपस में वार्तालाप किया जा रहा था कि मुखबिर खास की सूचना पर ग्राम गनवरिया हफीज के बाग के पीछे तस्लीम के सुखे तालाब के किनारे इस्तियाक पुत्र अब्दुल सकूर के द्वारा बाँस के खम्भे लगाकर व पन्नी से घेरकर लोगो को बुलाकर उनसे नाल लेकर ताश के पत्तो से हार जीत की बाजी लगवाकर जुआ करवा रहा है की सूचना पर मौके पर पहुचकर कुल नौ अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से एक लाख सोलह रूपये नगद माल फड़ व जामा तलाशी से सत्ताइस आठ सौ रुपये, एक ताश की गड्डी सील, बावन ताश के पत्ते मय चिट बन्दी, आठ अदद विभिन्न कम्पनी के मोबाइल फोन व तीन अदद मोटर साइकिल बरामद हुआ जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 27/2025 धारा 3/4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।