हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बस्ती थाना कलवारी, थाना लालगंज व एस ओ जी टीम आज दिनांक 19.02.2025 को थाना कलवारी, थाना लालगंज व एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में मु0अ0सं0 40/2025 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम व 109 BNS में वांछित अभियुक्त सद्दाम पुत्र अफजल उर्फ मदारी निवासी मोहम्मदपुर कठार थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद सन्तकबीर नगर को पुलिस मुठभेड़ में थाना कलवारी क्षेत्रांतर्गत ठन्हवा मुडियारी मोड़ से एक अदद अवैध असलहा, एक अदद खोखा व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा एक अदद पल्सर मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर फायर किया गया, जिसकी जवाबी कार्यवाही में अभियुक्त के बाएं पैर में गोली लगी है घायल अभियुक्त को इलाज हेतु जिला अस्पताल भेजा गया। अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
दिनांक 13.02.2025 को थाना लालगंज क्षेत्र में गोवंशीय पशु लादकर ले जा रहे थे कि थाना लालगंज, थाना कलवारी व एसओजी टीम द्वारा घेराबंदी करने के दौरान पुलिस टीम पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास करते हुए पिकअप को छोड़कर तीन व्यक्ति भाग निकले थे। मौके से एक पिकअप सहित 7 अदद गोवंशीय पशु बरामद किया गया था। अभियुक्त सद्दाम के विरुद्ध विभिन्न जिलों के थानों में करीब 14 आपराधिक मामले पंजीकृत हैं।