हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल- जिला प्रोबेशन अधिकारी चंद्र भूषण ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय के दिशानिर्देशों के क्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत आयोजित आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण के अंतर्गत आज दिनांक 22-2-2025 को पीएम श्री विद्यालय फत्तेपुर व इटाइला माफी में छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिससे कि वह विपरीत परिस्थितियों में विरोधी का डटकर मुकाबला कर सकें, जिला ताइक्वांडो सचिव सुरेश कुमार, तंजीम हादी व महिला ताइक्वांडो खिलाड़ी पूर्वी, रेखा ने फ्रंट किक, साइड किक, फेस पंच, लेग राइस, वन हैंड सेल्फ डिफेंस, नेक अटैक की जानकारी दी, छात्राएं आत्मरक्षा सीखने में काफी उत्साहित हैं व नियमित ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित हैं, बालिकाओं के साथ साथ विद्यालय के अध्यापक भी मार्शल आर्ट सीखने में रुचि दिखा रहे हैं साथ ही साथ सीख भी रहे हैं, प्रदेश सरकार की मंशा है कि प्रत्येक बेटी अपनी सुरक्षा करने में सक्षम हो इसके लिए लगातार विद्यालयों में मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, आत्मरक्षा के नजरिए से मार्शल आर्ट बहुत ही कारगर है, कई छात्राओं ने बताया कि कुछ ही दिनों की ट्रेनिंग में वह खुद को पहले से ज्यादा मजबूत महसूस कर रही हैं, छात्राओ को प्रशिक्षण के साथ-साथ सरकार और महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं और बालिकाओं के हितार्थ यथा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन, घरेलू हिंसा, छात्रवृति आदि चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया गया। इस मौके पर कॉलेज का समस्त स्टाफ और अन्य ब्यक्ति उपस्थित रहे।