हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 22 फरवरी 2025*
आज कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डाॅ राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् के अन्तर्गत यूपी बोर्ड की हाईस्कूल तथा इण्टरमीडिएट की परीक्षा 2025 जोकि 24 फरवरी से 12 मार्च तक आयोजित की जानी हैं को शांतिपूर्ण तथा पारदर्शिता पूर्ण एवं नकलविहीन सम्पन्न कराने के लिए अभिभावकों तथा अध्यापकों एवं मीडिया बंधुओं के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के अन्तर्गत जिला विद्यालय निरीक्षक श्यामा कुमार द्वारा बोर्ड परीक्षा के कार्यक्रम के विषय में बताया गया तथा उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं नकलविहीन सम्पन्न कराने के लिए तैयारियां पूर्ण हैं। यह परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च तक जनपद के 77 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी तथा कुल 51420 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।परीक्षा प्रथम पाली में प्रातः 8:30 बजे से 11:45 बजे तक तथा द्वितीय पाली दोपहर 2 बजे से 5:15 बजे तक आयोजित की जाएंगी।परीक्षा की दृष्टि से जनपद 3 जोन तथा 14 सैक्टर में विभाजित किया गया है तथा जोनल मजिस्ट्रेट एवं सैक्टर मजिस्ट्रेट तथा स्टेटिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गयी है। परीक्षा केन्द्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति हो गयी है। जिला विद्यालय निरीक्षक में बैठक में उपस्थित सभी लोगों से सहयोग की अपेक्षा की एवं बैठक में उपस्थिति मीडिया बंधुओ से प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से परीक्षा का वातावरण बनाने को लेकर भी अपील की। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थी तथा अध्यापकों को तनावपूर्ण वातावरण से अलग रखा जा सके इसके लिए भी कार्य किए जाएं। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं को शांतिपूर्ण एवं पारदर्शिता पूर्ण एवं नकलविहीन सम्पन्न कराने के लिए सभी अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बैठक में उपस्थित लोगों से सुझाव मांगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार बैठक का आयोजन किया गया है। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2024 में बोर्ड परीक्षा को लेकर कड़ा कानून बनाया गया है, अगर कोई परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करता है तथा उस पर अर्थ दण्ड के साथ एक करोड़ के अर्थ दण्ड का भी प्रावधान है। परीक्षा पारदर्शिता पूर्ण एवं शांतिपूर्ण तथा नकलविहीन सम्पन्न करानी हैं। परीक्षा के अन्तर्गत 6 फ्लाइंग स्कवायड रहेंगे। किसी भी प्रकार की नकल न हो तथा बच्चे परीक्षा देने आयें उस पर विशेष ध्यान दिया जाए। जोनल मजिस्ट्रेट, सैक्टर मजिस्ट्रेट तथा स्टेटिक मजिस्ट्रेट अनुशासन के साथ कार्य करें। अतिसंवेदनशील केन्द्रों पर दो बार चैकिंग की जाएगी तथा संवेदनशील केन्द्रों पर एक बार चैकिंग की जाएगी। बोर्ड परीक्षा के लिए एक कंट्रोल रूम बनाया गया है जिसके माध्यम से मानिटरिंग की जाएगी। परीक्षा केंद्र के पास की फोटो कॉपी की दुकानें परीक्षा के समय बंद रहेगी। विद्युत एवं पेयजल की निर्बाध रूप से सुनिश्चित की जाए। परिवहन की सुविधा भी सही रहे।
अभिभावकों तथा मीडिया बंधुओं से सुझाव भी प्राप्त किये।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक श्यामा कुमार, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार एवं संबंधित अधिकारी तथा अभिभावक गण तथा मीडिया बंधु उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।