हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 5 फरवरी 2025*
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप वर्मा द्वारा आईजीआरएस में प्रदेश में रैंकिंग,लंबित संदर्भ,सी श्रेणी, डिफाल्टर ,शिकायतकर्ता के संतुष्ट एवं असंतुष्ट पर अधिकारी वार फीडबैक स्थिति पर चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को यूजर्स आईडी अपडेट करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। शिकायतकर्ता से वार्ता करने के लिए भी निर्देशित किया। स्पेशल क्लोज को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिन संबंधित अधिकारियों के फीडबैक असंतुष्ट हैं तथा वास्तव में असंतोषजनक हैं उनको चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि शिकायत के निस्तारण के समय आख्या का परीक्षण कर लें एवं परीक्षण के उपरांत ही आख्या को अपलोड करें जिससे शिकायत का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जा सके। उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों के असंतुष्ट प्रकरण हैं वह शिकायतकर्ताओं से शीघ्र ही वार्ता करें कि वह क्यों असंतुष्ट हैं ताकि समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हो सके।जिलाधिकारी ने असंतुष्ट डिफाल्टर एवं सी श्रेणी का निस्तारण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आईजीआरएस पर विशेष फोकस किया जाए तथा सही आख्या अपलोड की जाए।
जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन आदेश का अक्षरशः से पालन किया जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ तरुण पाठक, उप जिलाधिकारी गुन्नौर आनंद कटारिया, उप जिलाधिकारी चंदौसी निधि पटेल, डिप्टी कलक्टर रमेश बाबू, उप कृषि निदेशक अरुण कुमार त्रिपाठी, एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।