हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 5 फरवरी 2025
आज कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डाॅ राजेन्द्र पैंसिया द्वारा कृषि विभाग द्वारा श्री अन्न ( मिलेट्स) पर लगायी गयी फोटो गैलरी का फीता काट कर शुभारम्भ किया तथा श्री अन्न से संबंधित फोटो जैसे ज्वार, बाजरा, रागी, मंडुआ, काकुन ,चीना , कोदो सावा , कुटकी , आदि का अवलोकन किया तथा श्री अन्न के लाभ एवं इसके अंदर पोषक तत्वों पर चर्चा की। जिलाधिकारी ने उप कृषि निदेशक को निर्देशित करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को श्री अन्न के विषय में प्रचार प्रसार करें तथा कृषकों को इसके आर्थिक लाभ के विषय में बताते हुए इसको उपजाने के लिए प्रेरित करें।लोगों को भी श्री अन्न के महत्व के बारे में जागरूक किया जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, उप कृषि निदेशक अरुण कुमार त्रिपाठी,जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी रत्नेश कुमार एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।