ब्रेकिंग न्यूज़ गोरखपुर
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर थाना गोरखनाथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, डॉ0 गौरव ग्रोवर जनपद गोरखपुर द्वारा "अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी" के संबंध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व श्री अभिनव त्यागी, पुलिस अधीक्षक नगर जनपद गोरखपुर व क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ गोरखपुर के कुशल निर्देशन में शशि भूषण राय थाना प्रभारी गोरखनाथ के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 अवधेश पाण्डेय मय हमराहियान के मु0अ0सं0 669/24 धारा 69,115(2),351(2),333,304(2) B.N.S. में वांछित अभियुक्त प्रिन्स कुमार गुप्ता पुत्र बंशीधर गुप्ता निवासी हडहवा फाटक निरालानगर थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में मामूर थे कि मुखबीर की सूचना पर अभियुक्त प्रिन्स कुमार गुप्ता पुत्र बंशीधर गुप्ता निवासी हडहवा फाटक निरालानगर थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर उम्र 28 वर्ष को समय 12.50 बजे हड़हवा फाटक रेलवे लाइन के पास से गिरफ्तार किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
अपराध का विवरण
वादिनी मुकदमा सपना सिंह पुत्री स्वर्गीय चरन कुमार सिंह, निवासी श्याम बिहार कालोनी फेज -2 थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर द्वारा दिनांक 20.12.2024 को थाना स्थानीय पर लिखित प्रार्थनापत्र दिया गया कि आवेदिका हड़हवा फाटक पर स्थित प्रिन्स डान्स क्लास में वर्ष 2022 में डांस सीखने के लिए जाती थी । डान्स सिखाने वाला व्यक्ति प्रिन्स कुमार गुप्ता द्वारा झुठे प्यार और शादी का वादा करके आवेदिका के साथ कई बार शारीरीक संबंध बनाया, आवेदिका के घर वालों द्वारा शादी के लिये कहा तो प्रिन्स कुमार गुप्ता ने शादी से इनकार करने लगा । इसके अलावा प्रिन्स कुमार गुप्ता द्वारा आवेदिका के साथ बतमीजी करना आये दिन मानसीक और शारीरीक रूप दोनो से प्रताणित करना, पुलिस में शिकायत करने पर जान से मार देंगे धमकी देना फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर डालने की बात कहना । दिनांक 18/12/24 को को आवेदिका के घर पर पहुंचकर प्रिन्स कुमार गुप्ता द्वारा घर में घुस कर- आवेदिका के माँ के उपर हाथ उठाना और उनको मार पीट कर उनका मोबाइल फोन और घर में पडे कुछ नगद पैसे लेकर भाग जाने के आधार पर दिनांक 20.12.2024 को थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 669/2024 धारा 69,115(2),351(2),333,304(2) B.N.S. बनाम प्रिन्स कुमार गुप्ता पुत्र बंशीधर गुप्ता निवासी हडहवा फाटक निरालानगर थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर आदि 2 नफर के विरुद्ध पंजीकृत हुआ। अभियुक्त प्रिन्स कुमार गुप्ता उपरोक्त तभी से फरार चल रहा था । जिसकी गिरफ्तारी हेतु मा0 न्यायालय द्वारा NBW जारी किया गया था । उ0नि0 अवधेश पाण्डेय मय हमराहियान अभियुक्त प्रिन्स कुमार गुप्ता उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में मामूर थे कि मुखबीर की सूचना पर अभियुक्त प्रिन्स कुमार गुप्ता पुत्र बंशीधर गुप्ता निवासी हडहवा फाटक निरालानगर थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर उम्र 28 वर्ष को समय 12.50 बजे हड़हवा फाटक रेलवे लाइन के पास से गिरफ्तार किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तारी की टीम
1 प्र0नि0 शशिभूषण राय थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर
2 उ0नि0 अवधेश पाण्डेय थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर
3 उ0नि0 अनुराग सिंह थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर ।
4 का0 शिवओम शुक्ल थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर