01 अदद देशी तमंचा, 01 अदद जिन्दा कारतूस के साथ मुकदमें से सम्बन्धित 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बहराइच थाना कैसरगंज दिनांक 02.03.2025 को पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बहराइच के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम एवं वारण्टी/जिला बदर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय नगर द्वारा दिये गये आदेशो निर्देशों के क्रम में व क्षेत्राधिकारी महोदय कैसरगंज के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक महोदय कैसरगंज के कुशल नेतृत्व में कैसरगंज पुलिस द्वारा अभियुक्त मिथलेश पासवान पुत्र केशव नि0 छतौरा बेननपुरवा थाना कटरा बाजार जनपद गोण्डा उम्र करीब 32 वर्ष को मु0अ0सं0 378/24 धारा 304(2) BNS व 3/25 आर्म्स एक्ट मे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बहराइच पेशी हेतु रवाना किया गया ।
बताते चलें कि ग्राम चुलम्भा में दिन में नहर के किनारे खडी महिला की नाक की कील लेकर भाग गये थे जिसमे अभियोग पंजीकृत करके एक अभियुक्त को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया था तथा एक अभियुक्त वांछित चल रहा जिसे एक अदद देशी तमंचा व 1 अदद जिन्दा कारतूश के साथ गिरफ्तार किया गया व पूछने पर बताया कि चुलम्भा में दिन में नहर के किनारे खडी महिला की नाक की कील उसने व बाबू S/O बहादुर पासी नि0 पहलीपुरवा बराव थाना कटरा बाजार जनपद गोण्डा ने मिलकर छीन ली थी, गाडी वह स्वयं चला रहा था, दोनों ने कील को बेचने का प्रयास किया परन्तु नहीं बिक पायी, कील बाबू के ही पास थी, कैसरगंज क्षेत्र में ग्राम चुलम्भा की घटना उसने व बाबू पासी ने के थी।
गिरफ्तारी करने वाली टीम का विवरण
1. प्रभारी निरीक्षक श्री हरेन्द्र कुमार मिश्र थाना
2. उ0नि0 धर्मप्रकाश सिंह
3. हे0का0 प्रभात सिह
4. हे0का0 अबरार खाँ
5. हे0का0 सत्यपाल यादव
6. का0 अनिल कुमार
7. का0 राजकुमार यादव