हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
सोनपुर थाना अंतर्गत विशेष समकालीन अभियान के दौरान कुल- 115 लीटर देशी तथा 326 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद कर 04 शराब कारोबारियों को किया गिरफ्तार।
सोनपुर थाना अंतर्गत बुधवार को अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध विशेष समकालीन अभियान के तहत सोनपुर थाना अंतर्गत विभिन्न स्थलों से कुल 115 लीटर देशी चुलाई एवं 326 लीटर अंग्रेजी अवैध शराब की भारी मात्रा को बरामद किया गया एवं मौके पर शराब कारोबार में संलिप्त चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। पृथक रूप से मद्यनिषेध की सुसंगत धाराओं में काण्ड संख्या 187/25, 188/25, 189/25, 190/25 दर्ज किया गया है एवं संलिप्त अन्य अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-
1. बबलू कुमार, पिता- स्व० सीताराम चौधरी, सा०- गोलाबाजार, थाना-सोनपुर, जिला- सारण।
2. श्यामबाबू कुमार, पिता- नगीना राय, सा०- सबलपुर नेवल टोला, थाना-सोनपुर, जिला- सारण।
3. रामबाबू कुमार, पिता- नगीना राय, सा०- सबलपुर नेवल टोला, थाना-सोनपुर, जिला- सारण।
4. सुनील राय, पिता- स्व० सुरेश राय, सा०- जैतिया, थाना- सोनपुर, जिला- सारण।
बरामद सामानों की सूची :-
1. देशी चुलाई शराब- 115 लीटर, 2. अंग्रेजी शराब- 326 लीटर |
छापेमारी दल में शामिल सदस्य :-
थानाध्यक्ष, सोनपुर थाना एवं सोनपुर थाना के अन्य कर्मी शामिल थे।