हम भारती न्यूज़ से जिला गोरखपुर थाना गोरखनाथ रिपोर्टर विवेक कुमार श्रीवास्तव
सीएम ने 200 से अधिक लोगों की सुनी फरियाद, समाधान का दिया भरोसा
गोरखपुर प्रवास पर आए सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को सुबह मंदिर परिसर में 200 से अधिक लोगों की फरियाद सुनी। जनता दर्शन में पहुंचे फरियादियों की समस्याएं सुन उन्होंने अफसरों को निर्देश दिया कि सभी मामलों को 10 दिन के अंदर निस्तारण कराएं।
उन्होंने फरियादियों को जल्द समाधान का भरोसा दिया।
जनता दर्शन में करीब दर्जन भर फरियादी इलाज के लिए पैसे को लेकर ही पहुंचे थे। सीएम ने अफसरों से कहा कि सभी से इस्टीमेट मंगा लें। कुछ फरियादी अवैध कब्जे को लेकर पहुंचे थे। उन सभी की शिकायतों को सुनने के बाद सीएम ने एसएसपी को निर्देश दिया कि अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। आश्वस्त किया कि किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि हर पीड़ित की समस्या पर तत्काल कार्रवाई करें।
राजस्व व पुलिस से जुड़े मामलों को उन्होंने पूरी पारदर्शिता व निष्पक्षता के साथ निस्तारित करने का निर्देश देते हुए कहा कि किसी के साथ भी अन्याय नहीं होना चाहिए। यदि कोई किसी की भूमि पर जबरन कब्जा कर रहा हो तो उसे जेल में डालें।