हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
संभल बहजोई 24 मार्च 2025*
उ०प्र० सरकार के ‘‘सेवा, सुरक्षा व सुशासन’’ की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रदेश मुख्यालय तथा समस्त जनपदों में तीन दिवसीय अर्थात 25 मार्च एवं 26 मार्च तथा 27 मार्च 2025 को कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।विगत आठ वर्षों में उत्तर प्रदेश ने विभिन्न क्षेत्रों में कई कीर्तिमान स्थापित किये हैं तथा लोक हित में अनेक नवीन जनकल्याण की योजनाएं / परियोजनाएं / कार्य प्रगति पर हैं। विकास के विभिन्न लोककल्याणकारी कार्यक्रमों में राष्ट्रीय स्तर पर उत्तर प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा देश में प्रथम/ उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया गया है।इन कीर्तिमानों के संबंध में तथा सरकार द्वारा क्रियांवित की जा रहीं योजनाओं के बारे में जनसामान्य को अवगत कराने के लिए प्रत्येक जनपद में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं
जिसको लेकर मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जनपद संभल में चंदौसी रोड स्थित एसडी रिसोर्ट बहजोई में प्रदेश सरकार के 8 वर्ष की उपलब्धियां तथा जनहित में क्रियान्वित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं परियोजनाओं कार्यों पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। समस्त संबंधित विभागों द्वारा जनपद स्तर पर प्रदर्शनी लगाई जाएगी । तीन दिवसीय कार्यक्रम में प्रत्येक दिन थीम आधारित विचार गोष्ठी संवाद सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा। देश भक्ति तथा विकास आदि से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 25 मार्च को जनपद मुख्यालय बहजोई पर होने वाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री माननीय राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार होमगार्ड्स विभाग एवं नागरिक सुरक्षा उ. प्र. श्री धर्मवीर सिंह प्रजापति जी एवं विशिष्ट अतिथि माननीय सदस्य विधान परिषद श्री ऋषि पाल सिंह द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थित में इस त्रिदिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन किया जाएगा।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।