हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 24 मार्च 2025*
आज कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डाॅ राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में जिला पर्यावरणीय समिति/ जिला वृक्षारोपण समिति एवं जिला गंगा समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
ठोस अपशिष्ट एवं प्लास्टिक अपशिष्ट के संबंध में चर्चा की गयी। प्लास्टिक के प्रयोग की रोकथाम के लिए क्या कार्य किए जा रहें हैं उसकी जानकारी प्राप्त की उन्होंने कहा कि एक अभियान के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जाए।
जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारियों नगर पालिका एवं नगर पंचायत एवं जिला पंचायती राज विभाग के संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रतिबंधित प्लास्टिक एवं पॉलिथीन के विरुद्ध नगरों एवं ग्रामों में एक अभियान चलाया जाए।
बायो मेडिकल वेस्ट को लेकर भी जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि प्राइवेट अस्पतालों की सूची लें कि कितने अस्पताल बायोमेडिकल वेस्ट का निस्तारण नियमानुसार कर रहे हैं। और जिलाधिकारी ने कहा कि सूची को विकास खंडवार एवं नगर पंचायत द्वारा बनाया जाए जिससे उनका निरीक्षण समय-समय पर किया जा सके।
वृक्षारोपण के अन्तर्गत जियो टैगिंग संबंधित विभागों द्वारा शत प्रतिशत कराने के निर्देश दिए। जो विभाग शत प्रतिशत आगामी बैठक से पूर्व जियो टैगिंग न कर पाये तो उनके कार्यालाध्यक्ष का वेतन रोका जाए।
राजघाट बबराला पर एस . एच. जी की जोड़ना तथा प्लास्टिक का प्रयोग राजघाट पर न हो उसके लिए बर्तन खरीद तथा दुकान आवंटन के संबंध में भी चर्चा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कपड़े के बैग के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए एक अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया।
इस अवसर पर डीएफओ सुश्री वंदना, उप जिलाधिकारी संभल वंदना मिश्रा उप जिलाधिकारी गुन्नौर दीपक चौधरी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।