Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

राज्य स्तरीय जलवायु परिवर्तन कार्यक्रम हेतु सारण का टीम चयनित बेतिया में 25 मार्च से 29 मार्च तक होना है शिविर

 राज्य स्तरीय जलवायु परिवर्तन कार्यक्रम हेतु सारण का टीम चयनित



बेतिया में 25 मार्च से 29 मार्च तक होना है शिविर


छपरा:--राज्य स्तरीय जलवायु परिवर्तन कार्यक्रम में सारण के 20 प्रतिभागी का चयन किया गया है। चयनित सभी स्काउट और गाइड जिला संगठन आयुक्त(स्काउट)अमन राज एवम जिला प्रशिक्षक प्रणव के नेतृत्व में शिविर में भाग लेगे।जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण ने पत्र निर्गत कर बताया की जिले के एम०डी० उच्च विद्यालय कन्हौली,उच्च माध्यमिक विद्यालय पैगंबरपुर, उच्च विद्यालय जलालपुर,उच्च माध्यमिक विद्यालय हसुलाही देवरिया,राणा प्रताप उच्च विद्यालय रामपुर कला, राय साहब कालिका सिंह उच्च विद्यालय खलपुरा, उच्च माध्यमिक विद्यालय विष्णुपुरा,उच्च माध्यमिक विद्यालय उदयपुरा,राजेंद्र कॉलेजिएट छपरा,जिला मुख्यालय दल के 20 स्काउट और गाइड चयन राज्य स्तरीय शिविर में हुआ है।यह टीम मंगलवार को सुबह छपरा बस स्टैंड से बस के द्वारा बेतिया के लिए रवाना होगी।जिला मुख्य आयुक्त हरेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया की राज्य स्तरीय जलवायु परिवर्तन शिविर 25.03.2025 से 29.03.2025 तक बेतिया(पश्चिमी चंपारण) के लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल में संचालित किया जाएगा।



जिला संगठन आयुक्त(स्काउट)अमन राज ने बताया की राज्य स्तरीय जलवायु परिवर्तन शिविर में 20 सदस्यीय टीम जा रही है उन्हे पूरी तैयारी के साथ भेजा जा रहा है ताकि वो राज्य स्तरीय शिविर में जिला का नाम रौशन कर सके।शिविर में जलवायु से संबंधित तापमान और मौसम के पैटर्न में दीर्घकालिक बदलाव,मानवीय गतिविधियाँ से जलवायु पे असर एवम अन्य जलवायु परिवर्तन से संबंधित बातो पे प्रशिक्षण दिया जाएगा। सारण टीम में सदस्य के रूप मे स्काउट सोनू,प्रिंस,उत्सव,आयुष,मोहित,मुकुल,अजीत,विवेक,हार्दिक,राजा,गाइड खुशी,मधु, खुशी,नंदनी,राधा रानी,बिट्टू यादव,नंदनी शामिल है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies