हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल( बहजोई) 26 मार्च 2025*
उत्तर प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रदेश मुख्यालय तथा प्रदेश के समस्त जनपदों में तीन दिवसीय कार्यक्रम तथा मेले प्रदर्शनी का आयोजन 25 मार्च से प्रारम्भ हुआ तथा आज कार्यक्रम के द्वितीय दिवस के कार्यक्रम मुख्य अतिथि मा. जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अनामिका यादव एवं विशिष्ट अतिथि भाजपा के जिलाध्यक्ष हरेन्द्र सिंह रिंकू द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम के अन्तर्गत मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अनामिका यादव एवं विशिष्ट अतिथि भाजपा के जिलाध्यक्ष हरेन्द्र सिंह रिंकू एवं पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक गुन्नौर अजीत कुमार उर्फ राजू यादव का पुष्प एवं पुस्तक देकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के अन्तर्गत जल निगम ग्रामीण के जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जल कनेक्शन, जल संरक्षण के लिए जागरुकता के लिए नुक्कड़ नाटक किये गये। एन.आर.एल.एम के अन्तर्गत स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा भी समूहों के प्रति महिलाओं को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम प्रस्तुत किये। तथा सांस्कृतिक विभाग के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने पर कलाकार द्वारा शासन की योजनाओं को लेकर जागरूक करने तथा देश भक्ति गीत प्रस्तुत किये।
उपायुक्त उद्योग शैलेंद्र सिंह ने शासन की नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने पर शासन की उद्योग विभाग से संबंधित योजनाओं के विषय में बताया तथा उन्होंने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के विषय में भी जानकारी दी तथा कहा कि युवा स्वरोजगार की ओर आगे बढें तथा स्वरोजगार को अपनायें। प्रदेश सरकार के सहयोग से चंदौसी में उद्योगों के विकास के लिए प्लेज पार्क स्थापित करने वाले फूल प्रकाश ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार उद्योगों के विकास के लिए महत्वपूर्ण कार्य कर रही है, उन्होंने कहा कि जिस स्थान पर उद्योग स्थापित होता है , उस स्थान तथा उस राज्य एवं उस देश का विकास होता है। कौशल किशोर वार्ष्णेय ने कहा कि जनपद में ओडीओपी के अन्तर्गत शामिल हड्डी एवं सींग के उत्पादन को निर्यात के एवं उसकी गुणवत्ता निखारने के लिए सम्भल में सीएफसी सेन्टर तैयार किया गया है जिसमें उच्चीकृत मशीनों द्वारा होर्न के बटन तथा लकड़ी के कार्य का काम किया जा रहा है।
एन आर एल एम के अन्तर्गत समूह की दीदियों ने भी अपने अनुभव साझा किये। उन्होंने बताया कि वह समूह के माध्यम से पार्लर एवं गो उत्पाद तथा मोटे अनाज पर कार्य करने से आर्थिक रूप से सम्पन्न हो रहे हैं। सीएम युवा उद्यमी के अंतर्गत ऋण प्राप्त कर स्वरोजगार करने वाले युवाओं ने भी उत्तर प्रदेश सरकार की इस योजना का स्वागत किया तथा अपने अनुभव साझा किये। स्वयं सहायता समूहों की दीदियों ने गोकाष्ट से तैयार माँ सरस्वती की मूर्ति एवं भाजपा जिलाध्यक्ष को शिवलिंग भेंट किया गया। मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट ने कहा कि एन आर एल एम के अन्तर्गत स्वयं सहायता समूहों को लखपति दीदी को माइक्रो फाइनेंस की ओर आगे आना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि लखपति दीदी कोई एक दिन में नहीं बना जाता अपना उधम, व्यवसाय, मार्केटिंग पर ध्यान देना पड़ता है। सरकार आपके द्वार खडी़ है, योजनाओं का लाभ प्राप्त करें। खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा अपने विभाग से संबंधित प्रजेंटेशन दिया गया। पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक गुन्नौर अजीत कुमार उर्फ राजू यादव ने किसान सम्मान निधि, एवं शासन की योजनाओं से मिलने वाले लाभों पर लोगों को जागरूक किया। जिलाधिकारी ने सेवा, सुरक्षा एवं सुशासन पर प्रकाश डाला । जिलाधिकारी ने ज्ञान के विषय में भी बताया जिसके अंतर्गत जी का अर्थ गरीब तथा वाई का अर्थ युवा तथा ए का अर्थ अन्नदाता तथा एन का अर्थ नारी बताया गया। जनपद में पीएम स्व निधि के अन्तर्गत भी बहुत से लोगों को लाभ प्राप्त हुआ। जिलाधिकारी ने प्रर्दशनी में लगायी गयी विभागीय स्टॉलों के विषय में बताया कि स्टॉलों पर जाकर योजनाओं को समझें तथा घर जाकर अन्य लोगों को भी समझाएँ तथा शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त करें। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि शासन के 8 वर्षों में लोगों को काफी लाभ प्राप्त हुआ है ।हमारे देश के प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व एवं मार्ग दर्शन में हमारे मुख्यमंत्री जी प्रदेश को विकसित बनाने को तत्पर है तथा अवधारणाओं सेवा, सुरक्षा तथा सुशासन पर कार्य किया जा रहा है। उद्योग विभाग द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को ओडीओपी से संबंधित स्मृति चिन्ह भेंट किये।
कार्यक्रम के अन्तर्गत उद्योग विभाग एवं एनआरएलएम की संयुक्त कार्यक्रम के अंतर्गत संसाधन समूह की महिलाओं को सीसीएल कार्य कराए गए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के पात्र पाए गए व्यक्तियों को ऋण से संबंधित चेक प्रदान किए गए। मेगा क्रेडिट कैम्प के अन्तर्गत विभिन्न बैंकों के द्वारा 87.60 करोड़ के ऋण के चेक वितरण किये गये। पूर्व में डाॅ आचार्य प्रशांत जी द्वारा कलक्ट्रेट सभागार में की गयी चित्त प्रसादन कार्यशाला में शामिल अधिकारियों, कर्मचारियों तथा शिक्षकों से प्रश्नोत्तरी के माध्यम से उत्तर प्राप्त किये गये थे उनमें सर्वश्रेष्ठ उत्तर देने वाले तीन लोगों को आज प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बैंक कर्मियों को भी शासन की योजनाओं में उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह, पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक गुन्नौर अजीत कुमार उर्फ राजू यादव तथा जिला विकास अधिकारी राम आशीष, उपायुक्त उद्योग शैलेंद्र सिंह, एलडीएम अमित विश्नोई, फूल प्रकाश एवं कौशल किशोर वार्ष्णेय एवं संबंधित अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।