1. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक यातायात के नेतृत्व में यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से संचालित करने एवं सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु यातायात पुलिस टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया । अभियान के क्रम में काली मंदिर तिराहा से कचहरी चौराहा तक नो पार्किंग एरिया में खड़े वाहनों के विरूद्व अभियान चलाया गया, जिसमें 08 वाहनों को टो करके यातायात यार्ड लाया गया एवं 61 चार पहिया तथा 133 दो पहिया वाहनों का चालान किया गया । साथ ही शहर क्षेत्र में चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 1044 वाहनों का एम०वी०एक्ट की विभिन्न धाराओ में चालान किया गया तथा शमन शुल्क 44000/- रुपये जुर्माना वसूला गया।
2. बरगदवा के बजाय अब महुआतर तक नो-इण्ट्री क्षेत्र का विस्तार-
बरगदवा की तरफ सड़क पर दुकानों व आबादी बढ़ने के कारण दुर्घटना की सम्भवना बढ़ने व यातायात बाधित होने के मद्देनजर दुर्घटना से बचाव तथा आमजनमानस की सुविधा के दृष्टिगत अब बरगदवा के बजाय महुआतर से बड़े वाहनों की शहर में नो-इण्ट्री समय में प्रवेश रोकने की योजना शीघ्र ही लागू होगी।
3. पिलियन राइडर को भी हेलमेट अनिवार्य-
दिनांक10.03.2025 से मोटरसाईकिल सवार पिलियन राइडर (दो पहिया वाहन पर पीछे बैठने वाली सवारी) की चेकिंग प्रारम्भ की जायेगी। यदि चेक किये जाने वाले मोटरसाईकिल पर कोई सवारी बिना हेल्मेट की बैठी पायी जायेगी, तो उसका नो हेल्मेट में चालान किया जायेगा। इसके सन्दर्भ में एक सप्ताह तक प्रचार-प्रसार किया गया। अब प्रवर्तन की कार्यवाही की जायेगी।