Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में आगामी त्योहारों के दृष्टिगत पीस कमेटी की बैठक का किया गया आयोजन।*

Top Post Ad

 हम भारती न्यूज़ 

मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह 

संभल से खास खबर 




कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में आगामी  त्योहारों के दृष्टिगत पीस कमेटी की बैठक का किया गया आयोजन।*

 

त्योहारों के दृष्टिगत पुलिस की रहेगी चाक चौबंद व्यवस्था... पुलिस अधीक्षक


सोशल मीडिया पर रहेगी निगरानी... पुलिस अधीक्षक


त्योहारों पर कोई नयी परम्परा न डाली जाए... जिलाधिकारी

  

नेहरू युवा केन्द्र,एन.एस.एस,  एनसीसी, ग्राम कुल आदि के सदस्यों का  किया जाए  वॉलिंटियर के रूप में प्रयोग... जिलाधिकारी



सम्भल ( बहजोई) 5  मार्च 2025


आज कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डाॅ.राजेन्द्र पैंसिया एवं पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई  की अध्यक्षता में आगामी त्योहारों,  रंग एकादशी, होलिका दहन, होली, रमजान, आदि को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पीस कमेटी की  बैठक का आयोजन किया गया। 

       अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा द्वारा  बैठक के अन्तर्गत बताया गया कि जनपद में 1212 होलिका दहन स्थल हैं ,  64 स्थलों पर  होली के जुलूस निकाले जाएंगे। अपर जिलाधिकारी ने पीस कमेटी के सदस्यों  से होलिका दहन‌ स्थलों को लेकर कोई विवाद,अतिक्रमण तथा रास्ता खराब, ढीले एवं नीचे तथा जर्जर तार तो नहीं है उसके विषय में जानकारी प्राप्त की। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि होलिका दहन स्थल पर लेखपाल एवं ग्राम  सचिव जाकर निरीक्षण कर  लें कहीं कोई व्यवधान तो नहीं है। होली के पर्व पर  अवैध शराब की  बिक्री ना हो यह  सुनिश्चित किया जाए तथा अगर कहीं अवैध शराब की शिकायत प्राप्त हो तो उसकी तत्काल सूचना जिला आबकारी अधिकारी या संबंधित थाने को दें।  नशीली दवाईयों की बिक्री ना हो , अगर कही  नशीली दवाईयों की बिक्री की सूचना प्राप्त हो तो औषधि निरीक्षक को तत्काल सूचना दें। जिला अभिहित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि त्योहारों के दृष्टिगत एक अभियान चलाते हुए मिठाई भण्डार गृह ,डेयरी आदि का निरीक्षण करें , सैम्पल लिए जाएं। मिठाई आदि सामान गुणवत्ता पूर्ण मिले यह सुनिश्चित किया जाए। होलिका दहन स्थल के पास साफ़ सफाई सुनिश्चित की जाए।  पेयजल  एवं  विद्युत की पर्याप्त व्यवस्था को लेकर भी निर्देशित किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को एम्बुलेंस तथा दवाईयों की पर्याप्त व्यवस्था के लिए निर्देशित किया तथा चिकित्सक भी त्योहारों पर अपने तैनाती स्थल पर रहें यह भी सुनिश्चित किया जाए। 

     मुख्य विकास अधिकारी ने जिला पंचायती राज अधिकारी  एवं समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी निर्देश प्राप्त हुए हैं उनका क्रियान्वयन किया जाए। साफ़ सफाई के लिए नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चलाया जाए। त्योहारों के दृष्टिगत  खराब हैंडपंप  की मरम्मत कराना सुनिश्चित करें। 

         पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कानून व्यवस्था  सुदृढ़ रहेगी , किसी भी अफवाह पर ध्यान न दिया जाए अगर कोई अफवाह फैलाता पाया  गया उस पर कड़ी  कार्यवाही  संज्ञान में लायी जाएगी। त्योहारों पर कोई भी नयी परम्परा न डाली जाए अगर कहीं विवाद है तो उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी देखेंगे। पुलिस की  चाकचौबंद व्यवस्था रहेगी। प्रत्येक होलिका दहन स्थल के लिए पुलिस नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिये गये हैं । सोशल मीडिया पर भी निगरानी रहेगी तथा कोई भी भ्रामक पोस्ट दिखे तो उसकी तत्काल सूचना दी जाए। अगर कोई भ्रामक पोस्ट करता है तो उस पर कड़ी कार्यवाही संज्ञान में लायी जाएगी। 14 मार्च को होली एवं जुमे की नमाज़ है सभी लोग सकारात्मक संदेश एवं पैगाम दें। 

      जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारी गण मौके पर जाकर व्यवस्थाओं को देख लें अगर कोई व्यवधान उत्पन्न होता है तो उसकी सूचना तत्काल उच्च अधिकारी को दें। कयू.आर. टीम की तैनाती को लेकर संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि साफ़ सफाई के लिए प्रत्येक विकास खंड एवं नगरीय क्षेत्र पर एक कयू. आर. टीम लगायी जाए ताकि सफाई की उचित व्यवस्था रहे। सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी निगरानी रखी जाएगी। त्योहारों पर कोई नयी परम्परा न डाली जाए । नेहरू युवा केन्द्र, एन.एस. एस, एन. सी.सी , ग्राम कुल, स्काउट गाइड  आदि को  वालंटियर के रूप में लगाया जाए।  14 मार्च की नमाज़ अपनी अपनी स्थानीय मस्जिदों में ही पढ़ी जाए। सौहार्द का संदेश दें। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी  एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं नगर पंचायत को निर्देशित करते हुए कहा कि  निराश्रित गो वंशों को संरक्षित किया जाए। अगर कोई व्यक्ति त्योहारों पर सौहार्द के लिए प्रस्तुत होता है तो कार्य करने के लिए आगामी पीस कमेटी की बैठक में उसे सम्मानित किया जाएगा। 

      इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी  डाॅ तरुण पाठक, उप जिलाधिकारी सम्भल वंदना मिश्रा, उप जिलाधिकारी गुन्नौर आनंद कटारिया, उप जिलाधिकारी चंदौसी निधि पटेल, डिप्टी कलक्टर रमेश बाबू, डिप्टी कलक्टर दीपक चौधरी, जिला पंचायती राज अधिकारी उपेन्द्र कुमार पाण्डेय, एवं संबंधित अधिकारी तथा  पीस  कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे। 

     

जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।

Below Post Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies