यातायात पुलिस जनपद गोरखपुर द्वारा यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करनें एवं सड़क की दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु चेकिंग अभियान
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर यातायात पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक यातायात के नेतृत्व में यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से संचालित करने एवं सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु यातायात पुलिस टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया । बिना लाइसेंस व नाबालिग ऑटो / ई-रिक्शा व दो पहिया वाहन चालकों के विरुद्ध यातायात तिराहा तथा शहर क्षेत्र में अभियान चलाया गया। जिसके अन्तर्गत 347 ऑटो / ई-रिक्शा वाहन चालकों को चेक किया गया। जिसमें 41 ऑटो / ई-रिक्शा / दो पहिया को बिना ड्राइविंग लाइसेंस के चलाते हुए पाये जाने पर एम०वी० एक्ट की धारा के अन्तर्गत चालान व 27 वाहनों पर सीज की कार्यवाही की गयी। शहर के चौराहों/तिराहों पर नो पार्किंग एरिया में खड़े वाहनों के विरूद्व अभियान चलाया गया,जिसमें 09 वाहनों को क्रेन द्वारा टो करके यातायात यार्ड में भेजा गया तथा 71 चार पहिया व 153 दो पहिया वाहनों का चालान किया गया । चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 997 वाहनों का एम०वी०एक्ट की विभिन्न धाराओ में चालान किया गया तथा शमन शुल्क 35500/- रुपये जुर्माना वसूला गया।