Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

आज प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के विश्व कल्याणी भवन कृष्णाकुंज कॉलोनी,बहजोई में शिवरात्रि महोत्सव,

 हम भारती न्यूज़ 

मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह 

संभल से खास खबर 




सम्भल ( बहजोई) 3 मार्च 2025*


आज प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के विश्व कल्याणी भवन कृष्णाकुंज कॉलोनी,बहजोई में शिवरात्रि महोत्सव,और एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान रैली का शुभारंभ किया गया, यह नशा मुक्ति अभियान की गाड़ी माउंट आबू से चलकर बहजोई में पहुंची है, बहजोई क्षेत्र में 5 दिन सेवा में रहेगी, कल 2 तारीख में गांव भवन , किसौली अजीनाबाद ,पावसा परतापुर मैं सेवाएं की, आज 3 तारीख को ब्रह्माकुमारी आश्रम में प्रोग्राम आयोजित किया गया, जिसमें जिलाधिकारी  डाॅ. राजेंद्र  पैंसिया   डिबाई से आई हुईं ब्रह्माकुमारी कुसुम दीदी ,आबकारी अधिकारी अनुपम  राजन ,  नगर पालिका अध्य्क्ष बहजोई राजेश शंकर राजू , मंजू दिलेर , उपस्थित रहे  डिबाई से आई हुई कुसुम दीदी जी ने शिवरात्रि के रहस्य को बताया, सच्ची शिवरात्रि है भगवान पर अपनी बुराइयों को अर्पण करना, मानव जब अपने मन से बुराइयों का त्याग करेगाका तभी यह समाज सुखी और स्वस्थ बनेगाऔर उन्होंने नशे से होने वाले नुकसानों के बारे में समझाया और नशा मुक्ति अभियान के उद्देश्य को स्पष्ट किया, यह अभियान गांव-गांव में जाकर हर जगह जाकर लोगों को जागरूक करेगा, जिलाधिकारी   द्वारा नशे से होने वाले नुकसानों के बारे में लोगों को समझाया, और कैसे आने वाली पीढ़ी को इन चीजों से बचाया जाए उसके बारे में अपने विचार व्यक्त किया, नगर पालिका अध्यक्ष  राजेश शंकर राजू ने भी अपनी शुभकामनाएं दी , मंजू दिलेर ने भी अपनी शुभकामनाएं दी, मंच का संचालन ब्रह्माकुमारी रचना  दीदी, ने किया, प्रोग्राम में पूनम दीदी रेखा दीदी , देवेन्द्री दीदी का सहयोग रहा, ब्रह्माकुमारी आश्रम की गिरीश भाई वीरेंद्र भाई गंगाराम भाई दिनेश भाई भानू भाई कमल भाई उपस्थित रहे। नगर में रैली ने भ्रमण इस्लाम नगर चौराहा बहजोई  से होती हुई नई बाजार सराफा बाजार काठ बाजार रेलवे स्टेशन रेलवे स्टेशन होती हुई वापस कृष्ण कुंज कॉलोनी में इसका समापन हुआ, रैली में आई हुई माउंट आबू से नशा मुक्ति अभियान की गाड़ी जिसमें कुंभकरण की झांकी है जो बहुत ही सुंदर है, लोगों ने उस झांकी को बहुत प्यार से देखा उसके बारे में समझा, अभी 6 तारीख तक यह प्रोग्राम संभल जिले में रहेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies