Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न

 हम भारती न्यूज़ 

मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह 

संभल से खास खबर 



ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न


संभल। जिलाधिकारी महोदय के निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 04.03.2025 को ब्लाॅक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक खण्ड विकास अधिकारी, श्री ओमवीर सिंह की अध्यक्षता में विकास खण्ड बहजोई सभागार में संपन्न हुई। समिति की बैठक में बालकों को बाल संरक्षण एवं सशक्त सरक्षणात्मक परिवेश पालन पोषण करने, बाल श्रम, बाल तस्करी बाल विवाह, परिवार की देख-रेख पाने, हिंसा व दुव्र्यवहार से बचने और सरक्षंण जैसे विषय पर चर्चा की गयी। बाल विकास परियोजना अधिकारी, श्रीमति मालती यादव द्वारा किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 एवं बाल संरक्षण एवं कल्याण से जुड़ी योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से बताते हुए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के सहयोग से नियमित समीक्षा हेतु कहा। बैठक में संरक्षण अधिकारी श्री तेजपाल यादव ने सरकार द्वारा बालकों एवं छात्राओं के हितार्थ चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमगला योजना, स्पाॅन्सरशिप योजना, बाल विवाह, बाल श्रम आदि एवं विभिन्न हेल्पलाइन नंबर जैसे 1098, 181, 112, 1076 आदि हेल्पलाइन नंबर जिनका प्रयोग आपातकाल स्थिति में किया जा सकता है के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। खण्ड विकास अधिकारी ने बैठक के माध्यम से सभी सचिवों को निर्देश दिये कि ग्राम पंचायत स्तर की बैठक में समस्त सदस्यों की सक्रिय सहभागिता होनी चाहिए, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाशत नहीं की जाएगी। बैठक में सहायक विकास अधिकारी श्री दिनेश कुमार , स्वास्थ्य विभाग से डाॅ. जयकरन, शिक्षा विभाग से नरेश चन्द्र, पुलिस विभाग से (एस0आई) संदीप कुमार शर्मा, बाल कल्याण समिति से अध्यक्ष श्री गौरव गुप्ता, सदस्यगण नीलम राॅय एवं नूतन चैधरी, अरूण कुमार परामर्शदाता एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies