हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
प्रमंडल स्तरीय उद्दान प्रदर्शनी में कमिश्नर ने किसानों को नवाचार और समृद्धि के लिए किया प्रेरित
छपरा में संयुक्त कृषि भवन परिसर में चल रही तीन दिवसीय प्रमंडल स्तरीय उद्दान प्रदर्शनी सह प्रतियोगिता का मंगलवार को सारण आयुक्त गोपाल मीणा ने विधिवत उद्घाटन किया।उन्होंने उद्दान विभाग में लगे हुए सभी स्टालों पर जाकर मुआयना किया।इसके साथ ही किसानों से भी बातचीत की।उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की प्राथमिकता मे किसान है।सरकार कृषि एवं किसानों को आगे बढ़ाने के लिए प्रयत्नशील है।किसानों के लाभ के लिए सरकार विभिन्न प्रकार की योजना चला रही है।जिसका मुख्य मकसद किसानों की आय को बढ़ाना है।आयुक्त ने मौके पर मौजूद कृषि विभाग के अधिकारियों व कर्मियों से कहा कि मै खुद एक किसान का बेटा हूँ,बचपन से कृषि कार्यों को देखते आ रहा हूँ।खेती बारी आकर्षण का केंद्र है।सरकार के द्वारा दी जा रही सभी यजनाओं का लाभ किसानों को मिले इसका प्रयास होना चाहिए।वही आयुक्त ने किसानों को इस प्रदर्शनी का लाभ उठाते हुए कृषि में नवाचार के लिए भी प्रेरित किया गया। ।उन्होंने ने बताया कि इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्धेश्य किसानों को प्रोत्साहित करना है। उद्दान के उप-निदेशक विपिन फौजदार ने बताया कि आजकल फल,फूल, सब्जी इत्यादि का बाजार में बहुत डिमांड है।इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्धेश्य है किसानों मे उद्यानिक फसल के उत्पादन को लेकर जागरुकता फैलाना। उद्दान सहायक निदेशक सुधीर कुमार तिवारी ने किसानों के उत्पादों का मूल्यांकन समिति पर चर्चा किया।मौके पर सहायक निदेशक पौधा संरक्षण राधेश्याम कुमार, सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण अरुण पासवान , डी डी एम अंशुमाला कुमारी ,कृषि अनुमंडल पदाधिकारी प्रियेश रंजन,अरविन्द कुमार राय, कृषि अधिकारी ,शिवजी पासवान,चूल्हन राम,अतुल पाण्डेय,अमित पाण्डेय,राजेश सिंह,दीपक कुमार,पप्पू सिंह,प्रमोद रंजन,संजय राय,अजय कुमार सिंह,संजीव सुमन,विकास कुमार सहित अन्य सभी कर्मी मौजूद थे।वही मंच संचालन दीपक कुमार ने किया।