Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

छपरा में हुए दोहरे हत्या कांड का SIT ने सफल उद्भेदन कर 03 अभियुक्त को किया गिरफ्तार

 हम भारती न्यूज़

संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार


 


छपरा में हुए दोहरे हत्या कांड का SIT ने सफल उद्भेदन कर 03 अभियुक्त को किया गिरफ्तार


सारण पुलिस कप्तान डॉ. कुमार आशीष ने बुधवार को बताया की 01 मार्च 2025 को जलालपुर थानान्तर्गत मकनपुरा चंवर में 02 व्यक्तियों की गोली मार कर हत्या कर देने की घटना कारित की गई थी। मृतक की पहचान असरफ, पिता-सकरीद एवं फारूक, पिता-ईदमोहम्मद, दोनो साकिन-कवलपुरा, थाना-मशरक, जिला-सारण के रूप में किया गया था। जिस संबंध में कांड के त्वरित उद्भेदन हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, एकमा के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया था।


अग्रतर अनुसंधान के क्रम में मानवीय एवं तकनीकि आसुचना संकलन के माध्यम से इस घटना का उद्भेदन करते हुये इस घटना में संलिप्त अभियुक्त 1. राजकुमार राउत 2. राहुल उर्फ मोम 3. जितेन्द्र राउत तीनो सा० मंझवलिया थाना-बनियापुर को गिरफ्तार किया गया। साथ ही इस घटना में संलिप्त अन्य 06 अभियुक्तों को चिन्हित कर लिया गया एवं उनकी गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।


घटना का कारण था कि 28 फरवरी 2025 की रात्रि करीब 10:00 बजे मृतक अपने प्रेमिका से मिलने के लिए अपने मृतक दोस्त के साथ मोटरसाईकिल से मंझवलिया खुर्द थाना बनियापुर जा रहे थे। इसी क्रम में रास्ता भटकने पर पूछ-ताछ के क्रम में दोनों मृतको का अभियुक्तों के साथ विवाद हुआ। जिसपर अभियुक्तों द्वारा दोनों मृतको के साथ मार-पीट की गयी एवं तत्पश्चात अभियुक्तों द्वारा जलालपुर थाना अन्तर्गत मकनपुर चंवर में लाकर दोनो मृतको को गोली मारकर हत्या कर दिया गया था।


> गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पत्ता :-


1. राजकुमार राउत, पिता-स्व० प्यारचन्द राउत सा०- मंझवलिया, थाना- बनियापुर, जिला- सारण। ।


2. जितेन्द्र राउत, पिता स्व० हीरा राउत, साकिन-मंझवलिया, थाना-बनियापुर, जिला-सारण


3. राहुल कुमार राउत उर्फ मोम, पिता-स्व० शिवपूजन राउत, साकिन-मंझवलिया, थाना-बनियापुर,


जिला-सारण।


> जप्त / बरामद सामानों की विवरणी :-


1. घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल-01, 2. मोबाइल-05


> टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी :-


1. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-02, एकमा / पुलिस निरीक्षक, सदर अंचल / थानाध्यक्ष, जलालपुर थाना एवं थाना के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी।


2. जिला आसूचना इकाई के पदाधिकारी/कर्मी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies