हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
संभल (बहजोई) 2 अप्रैल 2025
जिसमें डीपीएमयू की टीम ने विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण दिया उन्होंने कहा कि एक से 15 अप्रैल तक स्कूल चलो अभियान प्रदेश में चलाया जा रहा है और उन्होंने सात प्रकार के पुरस्कारों के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
तीन मुख्य बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण दिया गया। जैसे कि पंजीकरण एवं उपस्थित तथा नीति आयोग के प्रमुख बिंदुओं। डीपीएमयू की टीम ने शिक्षक को गुरु कैसे बनना है उसके विषय में भी विस्तार पूर्वक बताया। बच्चों की उपस्थिति को शत प्रतिशत कैसे सुनिश्चित किया जाए उसके विषय में विस्तार पूर्वक प्रशिक्षित किया। उन्होंने कहा कि पढ़ाई की अच्छी गुणवत्ता स्कूल में रहे एवं अभिभावकों के साथ लगातार समन्वय रहे साप्ताहिक एसएमसी की बैठक की जाए जिससे बच्चों के पंजीकरण में वृद्धि होगी।
उन्होंने कहा कि बुलावा टोलियों के साथ-साथ दरवाजा खटखटाओ अभियान भी चलाया जाए। जिससे बच्चों की अधिक से अधिक उपस्थित जनपद विद्यालयों में रहे। ग्राम कुल की बैठक लगातार की जाए और उन्होंने कहा कि अच्छी गुणवत्ता की शिक्षा का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाए, शिक्षा की गुणवत्ता को युद्ध स्तर पर सही किया जाए। जिससे अधिक से अधिक पंजीकरण एवं बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित हो सके।
उन्होंने बताया कि अध्यापकों को बच्चों के नामांकन एवं बच्चों की उपस्थिति अधिक से अधिक होने पर सात प्रकार के पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा।
डीपीएमयू की टीम ने प्रशिक्षण के 17 बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक प्रशिक्षित किया। उन्होंने पंजीकरण को कैसे बढ़ाएं एवं उपस्थित शत-प्रतिशत कैसे सुनिश्चित करें। उसके विषय में विस्तार पूर्वक प्रधानाध्यापकों एवं सहायक अध्यापकों को बताया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि जितने भी जनपद में प्राइवेट स्कूल चल रहे हैं उसको सभी अध्यापक अपने स्तर से देख लें और उन्होंने कहा कि अपने स्कूल में भौतिक वातावरण के विषय में भी देखें जिससे बच्चों की उपस्थिति शत प्रतिशत हो सके। उन्होंने कहा कि विद्यालय में एक शिकायत पेटिका भी लगाई जाए जिससे जो भी शिकायत हो वह शीघ्र प्राप्त हो सके और उसका निस्तारण भी सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक बच्चें को आदर पूर्वक स्कूल में पंजीकरण के लिए प्रेरित किया जाए और उसे अच्छी गुणवत्ता की शिक्षा दी जाए। जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि अभिभावकों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए शत प्रतिशत स्कूलों में पंजीकरण किया जाए। उन्होंने कहा कि पंजीकरण एवं उपस्थिति के मापन के स्तर पर ही अध्यापकों को सम्मानित किया जाएगा। समस्त अध्यापक मिशन मोड पर रहें लापरवाही संज्ञान में न आए।
जिलाधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि एक सप्ताह बाद पुनः बैठक बुलाई जाए।
जिलाधिकारी ने अध्यापकों की समस्याओं को विस्तार पूर्वक सुना जिसमें अध्यापकों द्वारा बताया गया कि पंजीकरण के समय बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र की अधिक आवश्यकता रहती है। इसको लेकर जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि तत्काल एक पत्र जारी किया जाए संबंधित सचिव ग्राम पंचायत एवं नगरीय क्षेत्र में यह विशेष रूप से देखें की जन्म प्रमाण पत्र बच्चों के बने हैं या नहीं अगर नहीं बनते हैं तो तत्काल बनवाने का आदेश निर्गत किया जाए।
इसके उपरांत जिलाधिकारी ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के विषय में विस्तार पूर्वक चर्चा की एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर शुभि गुप्ता, बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा, जिला कृषि अधिकारी प्रबोध मिश्रा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह, जिला उद्यान अधिकारी शुघर सिंह, भूमि संरक्षण अधिकारी ओंकार सिंह सहित समस्त संबंधित अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।