हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
सारण में महादलित टोलों में विकास योजनाओं के अध्ययन एवं लोगों की आकांक्षाओं को जानने के लिये लगेगा विशेष विकास शिविर
विभिन्न विभागों से संबंधित अधिकारी/कर्मी शिविर से पूर्व ही लोगों की समस्याओं की जानकारी लेकर इसका करेंगे निवारण
विशेष विकास शिविर के आयोजन को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक
2 दिनों में माइक्रो प्लान तैयार कर नोडल पदाधिकारी को करेंगे संबद्ध
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के अंतर्गत महादलित विकास मिशन के तत्वावधान में जिला प्रशासन द्वारा जिला के सभी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया जायेगा। इस आयोजन का उद्देश्य उन टोलों में विकास योजनाओं का अध्ययन तथा लोगों की आकांक्षाओं को जानना है। इसकी शुरुआत 14 अपैल को भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर की जायेगी। शिविर का आयोजन प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को किया जायेगा। सभी महादलित टोलों में एक-एक कर शिविर का अयोजन किया जायेगा। प्रत्येक महादलित टोले के लिये एक नोडल अधिकारी रहेंगे। साथ ही शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित प्रखंड/पंचायत स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मी भी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे। इस शिविर के सफल आयोजन एवं उद्देश्य की पूर्त्ति को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी श्री अमन समीर ने सभी संबंधित जिला/अनुमण्डल/प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक किया। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दो दिनों के अंतर्गत महादलित टोला वार नोडल पदाधिकारी को नामित करने तथा शिविर में उपस्थित रहने वाले अन्य पदाधिकारी/कर्मियों को भी टैग करने को कहा गया। माइक्रोप्लान बनाकर इसे क्रियान्वित करने को कहा गया। इसके सतत अनुश्रवण हेतु जिला एवं अनुमण्डल स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जायेगा, इसके लिये संबंधित पदाधिकारियों को तैयारी करने को कहा गया। जिलाधिकारी ने कहा कि शिविर के लिये निर्धारित तिथि एवं समय का पूर्व से स्थानीय स्तर पर प्रचार प्रसार सुनिश्चित करें। शिविर के पहले ही सभी सम्बंधित विभागों के पदाधिकारी/कर्मी टोले में जाकर योजनाओं के क्रियान्वयन की कमियों एवं समस्याओं की जानकारी लेकर सूचीबद्ध करेंगे। इनमें से निवारण योग्य मामलों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित कराएंगे। अगर किसी का राशनकार्ड नहीं है तो इसके लिये निर्धारित प्रक्रिया के तहत आवेदन करायेंगे, इसी तरह अन्य योजनाओं से संबंधित समस्याओं का निवारण करेंगे। शिविर में यथा संभव लोगों को लाभान्वित करने की कार्रवाई की जायेगी। बैठक में उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अन्य अनुमण्डल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी आदि जुड़े थे।