इमामबाड़ा मुतवल्लियांन कमेटी हाजी सैय्यद सलमान चिश्ती का 51 किलो फूलों की वर्षा कर करेगी स्वागत
मंडलायुक्त को ज्ञापन सौपकर जुलूस रुट व्यवस्थित करने की की मांग
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर इमामबाड़ा मुतवल्लियांन कमेटी के जिलाध्यक्ष सैय्यद इरशाद अहमद ने आज दरगाह मुबारक खाँ शहीद के तीन दिवसीय उर्स को लेकर मंडल आयुक्त अनिल ढींगरा से कार्यालय पर मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपा गया।
श्री इरशाद ने कहा कि गोरखपुर की सरजमींन पर पहली बार अजमेर शरीफ के गद्दीनशीन व चिश्ती फाउंडेशन के चेयरमैन हाजी सैय्यद सलमान चिश्ती दरगाह मुबारक ख़ाँ शहीद के उर्स /मेले के मौके पर 26 अप्रैल को गोरखपुर पहुंचेंगे उनके स्वागत के लिये 51 किलो फूलों की वर्षा कर उनका इस्तकबाल किया जायेगा। इमामबाड़ा मुतवल्लियांन कमेटी के सदस्य उनका जगह जगह इस्तकबाल किया जायेगा वह देश दुनिया मे अमन शांति का पैगाम दे रहे है। अमन शांति के संदेश को लेकर सूफी संतों की धरती पर आ रहे है। दरगाह मुबारक खां शहीद का उर्स /मेला 25 अप्रैल से शुरू होगा जो 27 अप्रैल को समाप्त होगा 26 अप्रैल को घोष कम्पनी से इरशाद बग्गी के आवास से सरकारी चादर बड़े ही अदबो ऐहतराम के साथ शहर के विभिन्न मार्गों से होता हुआ दरगाह मुबारक खां शहीद के आस्ताने पर आकर सम्पन्न होगा यह जलूस लगभग 3 किलो मीटर का लम्बा होगा विरासत गलियारा के तहत चौड़ीकरण का काम बड़े पैमाने पर चल रहा है। ऐसे में सड़क पर मलबा पड़ा हुआ है। जलूस के रास्ते मे पड़ने वाले मलबे को 26 तारीख से पूर्व हटा दिया जाये और सुरक्षा का इन्तेजाम के सम्बंध में भी ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया।
ज्ञापन देने वालो में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष सैय्यद वसीम इकबाल शकील शाही एडवोकेट ज्युतेंद्र मिश्रा अधिवक्ता रविन्द्र गुप्ता अधिवक्ता वीरेंद्र कुमार हामिद अन्सारी अधिवक्ता मोहम्मदअनीस हाजी खुर्शीद आलम महफूज आलम महमूद अन्सारी सहित तमाम लोग उपस्थित थे।