हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 16 अप्रैल 2025*
आज कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डाॅ.राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया।
किसान दिवस के अन्तर्गत कृषि विभाग,उद्यान विभाग,कृषि विज्ञान केंद्र ,सहकारिता विभाग आदि विभागों ने किसान बंधुओं को विभाग से संबंधित योजनाओं के विषय में जानकारी प्रदान की गयी।
कृषि वैज्ञानिकों के द्वारा गन्ना की किस्म, रोग तथा बोने की प्रक्रिया आदि के विषय में बताया। कृषि विभाग द्वारा मक्का बीज पर मिलने वाले अनुदान,फार्मर रजिस्ट्री तथा फैमिली आईडी पर चर्चा की गयी।
मुख्य विकास अधिकारी ने हिवरे बाजार के विषय पर आधारित विचार विमर्श कर किसानों के साथ चर्चा की। जल संरक्षण समस्याओ के विषय में विस्तार पूर्वक अवगत कराए।
जिलाधिकारी ने किसानों से अपील की कि जिन किसानों के पास राशन कार्ड नहीं हैं वह फैमिली आईडी बनवाएं तथा फार्मर रजिस्ट्री के लिए भी किसानों को जागरूक किया गया। पीएम कुसुम सोलर पम्प योजना पर भी चर्चा की गयी। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अन्तर्गत कनेक्शन लगवाने के लिए भी किसानों को जागरूक किया गया।
जिलाधिकारी ने किसानों से उनकी समस्या के विषय में जानकारी प्राप्त की और उन्होंने कहा की समस्त किसान जैविक खेती की तरफ अग्रसर हों।
जिलाधिकारी ने समस्त समस्याओं से संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुऎ कहा की समस्या का समय से निस्तारण किया जाए।
किसानों ने राशन की समस्या को लेकर भी जिलाधिकारी को अवगत कराया इसको लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बसंती धान बीज को लेकर किसानों ने अपनी आवाज उठाई उसको लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बसंती धान का बीज जनपद में प्रत्येक दिशा में उपलब्ध रहे और जिलाधिकारी ने कहा कि यह बीज किसी भी दशा में ब्लैक नहीं होना चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि खाद बीज की दुकान पर लगाम लगाई जाए अधिक दामों में खाद बीज की बिक्री ना हो उसको प्रत्येक दिशा में सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने समस्त किसानों से कहा कि जनपद में मक्का एवं प्याज तथा लहसुन की खेती की जाए जिससे किसानों की आय दुगनी हो सके।
जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि जो अधिकारी किसान दिवस में अनुपस्थित हैं उनका एक दिन का वेतन काटा जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट,उप कृषि निदेशक अरुण कुमार त्रिपाठी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.पंकज कुमार बिश्नोई, जिला कृषि अधिकारी प्रबोध मिश्रा, ए. आर कॉपरेटिव वीरेंद्र प्रकाश उपाध्याय, जिला उद्यान अधिकारी सुघर सिंह, किसान बंधु बाबूराम, आशिक रजा, ओमवीर सिंह, भुवनेश, रामपाल आदि उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।