हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 15 अप्रैल 2025*
आज कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में आईजीआरएस पोर्टल समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा द्वारा विभागों के संतुष्ट एवं असंतुष्ट फीडबैक, आईजीआरएस तथा हैल्प लाइन में संतुष्ट एवं असंतुष्ट फीडबैक के विषय में जिलाधिकारी को अवगत कराया। जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त संबंधित अधिकारी स्पेशल क्लोज को लेकर कारण को स्पष्ट लिखें, वास्तविक कारण को लिखें। 16 अप्रैल को समस्त संबंधित विभागों के कम्प्यूटर ऑपरेटर की इस संबंध में एक बैठक बुलायी जाए। जिलाधिकारी ने ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को निर्देशित करते हुए कहा कि डीपीएमयू की टीम के साथ जो लोग आईजीआरएस के निस्तारण से असंतुष्ट है उनसे वार्ता करें कि वह क्यों असंतुष्ट हैं। सभी अधिकारियों के दो दो असंतुष्ट लोगों से वार्ता की जाए। लंबित संदर्भों को लेकर जिन विभागों एवं अधिकारियों के लंबित संदर्भ है, उन पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इसके उपरांत मुख्य विकास अधिकारी द्वारा 2 एवं 3 अप्रैल 2025 को उनके नेतृत्व में महाराष्ट्र के हिवरे बाजार एवं रालेगण सिद्धि गयी 15 सदस्यीय टीम द्वारा वहाँ जल संरक्षण, स्प्रिंकलर सिंचाई, वाटरशेड प्रबंधन, कृषि, उद्यान पशुपालन एवं आजीविका संवर्धन आदि पर क्या अनुभव प्राप्त किये उनको बैठक में साझा किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि हमें भी महाराष्ट्र के ग्राम हिवरे बाजार एवं रालेगण सिद्धि से प्रेरणा लेते हुए जनपद सम्भल के ग्रामों को भी इसी प्रकार से लोगों को जागरूक करते हुए आगे बढाने के लिए कार्य करना होगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, प्रभागीय वनाधिकारी सुश्री वंदना, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तरुण पाठक, उप जिलाधिकारी सम्भल वंदना मिश्रा, उप जिलाधिकारी गुन्नौर दीपक चौधरी, उप जिलाधिकारी चंदौसी निधि पटेल, डिप्टी कलक्टर रमेश बाबू, डिप्टी कलक्टर शुभि गुप्ता, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ शैलेन्द्र सिंह, कृषि उप निदेशक अरुण कुमार त्रिपाठी एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।