हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 3 अप्रैल 2025*
आज विकासखंड पवांसा के पीएम श्री विद्यालय अतरासी में जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में समस्त प्रधानाध्यापक / इंचार्ज प्रधानाध्यापक का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
एक अप्रैल से नव शैक्षिक सत्र 2025-26 का शुभारंभ हो चुका है तथा बेसिक विभाग के विद्यालयों में बच्चों का नामांकन कैसे बड़े तथा बच्चों की उपस्थिति शत प्रतिशत कैसे रहे एवं विद्यालयों में बच्चों के ठहराव को लेकर प्रशिक्षण डीपीएमयू की टीम द्वारा दिया गया।
कार्यक्रम के अन्तर्गत जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण में उपस्थित प्रधानाध्यापकों से कहा कि विद्यालयों में कोई भी छोटी से छोटी समस्या न रहे इसका विशेष ध्यान रखें। उन्होंने सरकारी विद्यालयों के अध्यापकों तथा प्राइवेट स्कूलों के अध्यापकों के वेतन पर भी चर्चा की। जिलाधिकारी ने स्कूल चलो अभियान में व्यक्तिगत सहभागिता को लेकर भी कहा प्राथमिक विद्यालयों के बुनियादी ढांचे पर विशेष ध्यान देने को निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने असर रिपोर्ट के विषय में भी चर्चा की । जिलाधिकारी ने कहा कि विद्यालयों को मंदिर माना जाता है। बच्चों को क, ख, ग, घ के आधार पर पढाएं।सभी अध्यापक स्वाध्याय की आदत डालें, बच्चों के लिए आदर्श बनें। उत्साह एवं प्रमाणिकता के आधार पर अध्यापन का कार्य करें। स्कूल चलो अभियान में ग्राम कुल को भी जोड़ा जाए।बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र को लेकर कहा कि ग्राम सचिव जिन बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र नहीं बन पाया है उन बच्चों का ब्यौरा संबंधित अधिकारी के माध्यम से उप जिलाधिकारी को प्रेषित करें तथा शीघ्र जिन बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र नहीं बने हैं उनके प्रमाण पत्र बनवाना सुनिश्चित किया जाए ।बच्चों के आधार कार्ड को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कार्यक्रम के अन्तर्गत विद्यालय आए छात्र एवं छात्राओं को रोली का टीका लगाकर एवं बच्चों को फूल मालाएँ पहनाकर तथा पुस्तक देकर जिलाधिकारी द्वारा स्वागत किया गया गया।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी मुंशी लाल पटेल एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी तथा डीपीएमयू जिला समन्वयक राहुल त्रिपाठी,विपुल राठौर एवं एस.एन शर्मा उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।