हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
सारण डीएम अमन समीर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक में गुरुवार को प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के विभिन्न अवयवों में ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों के आधार पर लाभुकों का चयन किया गया। जिला मत्स्य पदाधिकारी ने बताया गया कि विगत दो माह के अंदर 50 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें से 39 आवेदन पूर्ण पाए गए और 11 आवेदन अपूर्ण पाए गए। समिति के द्वारा 39 आवेदकों का चयन किया गया।इस बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला कृषि पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता लघु जल संसाधन, कार्यपालक अभियंता जल संसाधन छपरा, मत्स्य कृषक के प्रतिनिधि और जिला अग्रणी प्रबंधक आदि उपस्थित थे l