हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल (बहजोई) 23 अप्रैल 2025*
कार्यशाला के अन्तर्गत जनपद सम्भल की ग्राम पंचायतों को सामाजिक, आर्थिक एवं व्यक्तिगत विकास की दिशा में प्रगतिशील बनाने के उद्देश्य को दृष्टिगत रखते हुए शासन की समस्त संबंधित योजनाओं के अन्तर्गत शत प्रतिशत संतृप्त किये जाने हेतु तथा पूर्णरूपेण आदर्श ग्राम पंचायतों में परिवर्तित किये जाने हेतु 14 ग्राम पंचायतों जिनमें पीएम श्री विद्यालय है तथा 2 अतिरिक्त ग्राम पंचायतों का चयन करते हुए 16 ग्राम पंचायतों में इसके अंतर्गत कार्य करने की योजना पर चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि इन 16 ग्राम पंचायतों के साथ ही जनपद के आकांक्षात्मक दो विकासखंड़ों गुन्नौर एवं असमोली पर विशेष फोकस रहेगा।
डॉ अशोक जानी ने बताया गया कि गीत मोबाइल एप के माध्यम से ग्राम पंचायतों को शासन की समस्त योजनाओं से संतृप्ति करण आसानी से किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस सॉफ्टवेयर में गणनाकार तथा लोगों के लिए अलग अलग व्यवस्थाएं है,इसमें गणनाकार को विभागों से संबंधित डेटा फीड करना पड़ता है । गणना को एप के माध्यम से अपडेट रखना पड़ता है तथा कौन व्यक्ति किस योजना के लिए पात्र होगा इस एप के माध्यम से उसकी जानकारी विभागों को आसानी से मिल सकती है। इस एप के कारण लोगों को शासन की योजनाओं से शत प्रतिशत संतृप्ति करण किया जा सकता है। डॉ अशोक जानी द्वारा गीत एप के प्रमुख बिन्दुओं को संबंधित अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया। जिसमें जीपीडीपी, गीत टूल, आंकड़ों की सुरक्षा , सुरक्षित भूमि अधिकार, स्थानीय शासन को सशक्त बनाना, बिगड़े हुए पारिस्थितिकी तंत्र को पुनः स्थापित करना ,भारतीय वेधशाला घटक, फॉरेस्ट मैनेजमेंट टूल, फॉरेस्ट राइट एक्ट एवं एप की 9 थीम आदि पर भी चर्चा की गयी तथा पीपीटी के माध्यम से गीत एप के माध्यम से संबंधित अधिकारियों को जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट,परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह,उप कृषि निदेशक अरुण कुमार त्रिपाठी, जिला पंचायती राज अधिकारी उपेन्द्र कुमार पाण्डेय, फाउंडेशन आॅफ इकोलॉजी से सुश्री स्नेहल, अपर जिला पंचायती राज अधिकारी चेतेन्द्र पाल सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी रत्नेश कुमार, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत आशीष सिंह एक संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल