Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

आज विकासखंड असमोली के पीएम श्री विद्यालय इटायला माफी में बेसिक शिक्षा विभाग की डीटीएफ , कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय,

 हम भारती न्यूज़ 

मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह 

संभल से खास खबर 




सम्भल ( बहजोई) 11  अप्रैल 2025*

आज विकासखंड असमोली के पीएम श्री  विद्यालय इटायला माफी में  बेसिक शिक्षा विभाग की डीटीएफ , कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, एवं पीएम श्री विद्यालय की  समीक्षा बैठक की गयी।  कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की उपलब्धियों से संबंधित पीपीटी  का प्रदर्शन किया गया। जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि कस्तूरबा गांधी विद्यालयों के यूट्यूब चैनल, फेसबुक, इंस्टाग्राम, एवं  ट्विटर हैंडल बनाये जाएं तथा उन पर   विद्यालयों में की जाने वाली गतिविधियों को अपलोड किया जाए। सभी कक्षाओं में जनपद के प्राचीन 87 तीर्थों  का मानचित्र लगाया जाए। जिले के प्रमुख स्थानों के नाम तथा मंडल के जिलों के नाम एवं देश के राज्यों के नाम तथा उनकी राजधानियों के नाम  तथा विश्व के देश एवं उनकी राजधानियों के नामों का कंठस्थीकरण कराया जाए। शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार के  किये गये प्रयास, पीयर लर्निंग, के विषय में जानकारी प्राप्त की जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों को अच्छे से तैयार करो, मेरी त्रुटियाँ मेरी सीख की कॉपी सभी बच्चों की तैयार हो यह सुनिश्चित किया जाए। मिशन शिक्षण संवाद की गतिविधियां भी करवायी जाएं। साप्ताहिक टेस्ट कराये जाएं। 

    जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि डीपीएमयू की टीम कस्तूरबा  विद्यालयों का भ्रमण करेगी । जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों को  श्रुति लेखन का अभ्यास भी कराया जाए। बच्चों को टूथब्रश के स्थान पर  दातुन  करवाने के लिए जागरूक करें। कैरियर काउंसिलिंग को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

  पीएम श्री  विद्यालयों की समीक्षा की गयी। विद्यालयों में नामांकन को लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्यालयों में  बच्चों के नामांकन  ज्यादा से ज्यादा हों। विद्यालय की शिक्षकों की टीम गाँवों में जाकर ज्यादा से ज्यादा अभिभावकों से मिलकर नामांकन के लिए जागरूक करें। विद्यालय में टायलीकरण, पोषण वाटिका, बाला पेंटिंग, सोलर पैनल, मल्टीपल हैंडवाश यूनिट, एजुकेशन पार्क, पीएम श्री विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की ड्रेस को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

       इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तरुण पाठक, उप जिलाधिकारी वंदना मिश्रा, ब्लॉक प्रमुख असमोली संतोष देवी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा, खंड विकास अधिकारी असमोली रिजवान हुसैन, प्रधानाध्यापक पीएम श्री विद्यालय इटायला माफी कपिल मलिक  एवं संबंधित अधिकारी  कर्मचारी तथा  पीएम श्री विद्यालयों के प्रधानाध्यापक तथा कस्तूरबा गांधी  बालिका विद्यालय की वार्डन डीपीएमयू  टीम  से विपुल राठौर, राहुल त्रिपाठी उपस्थित रहे। 

    जारी जिला सूचना  कार्यालय सम्भल।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies