हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
संभल (बहजोई) 22 मई 2025*
आज कलक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया की अध्यक्षता में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के संबंध में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें सर्वप्रथम ई डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर कस्तूरबा विद्यालय ने कस्तूरबा विद्यालय के कार्यक्रमों एवं गतिविधियों के विषय में विस्तार पूर्वक अवगत कराया।
मुख्य विकास अधिकारी ने कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं से वार्ता की एवं शिक्षा से लक्ष्य की ओर अग्रसर छात्रों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि छात्रों को प्रतियोगी बनना चाहिए और अपने लक्ष्य के प्रति सचेत रहना चाहिए।
मुख्य विकास अधिकारी ने कस्तूरबा विद्यालय की वार्डन को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में जो गरीब परिवार हैं उनके अभिभावकों के साथ काउंसलिंग करते हुए कस्तूरबा विद्यालयों में छात्राओं का शत प्रतिशत पंजीकरण करना सुनिश्चित करें।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जिन परिवारों की आय कम है उन परिवारों के बच्चों का पंजीकरण शत प्रतिशत कस्तूरबा विद्यालय में कराया जाए।
मुख्य विकास अधिकारी ने माता अहिल्याबाई होल्कर के जन्म दिवस को लेकर भी चर्चा की और बच्चों के लेख का भी अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि कल्पनाशील बच्चों को चिन्हित करते हुए उनसे अच्छा निबंध लिखवाया जाए।
मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त कस्तूरबा विद्यालय की वार्डेनों को निर्देशित करते हुए कहा कि बच्चों के प्रति सक्रिय रहे। उन्होंने कहा कि प्रयास से ही लक्ष्य प्राप्त होता है।
मुख्य विकास अधिकारी ने बच्चों को मानवता एवं राष्ट्र के प्रति समर्पित रहने को कहा। उन्होंने कहा कि ज्ञान ही एक प्रबल शक्ति है जिससे हम राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे सकते हैं।
मेरी त्रुटि मेरी सीख के अंतर्गत बच्चों से वार्ता की।
जिलाधिकारी ने माता अहिल्याबाई होल्कर के धारावाहिक एपिसोड को लेकर चर्चा की जिलाधिकारी ने कहा कि कस्तूरबा विद्यालय में अहिल्याबाई होल्कर के एपिसोड दिखाए जाएं एवं एपिसोड को देखने के उपरांत उसमें क्या देखा और क्या समझा उसके विषय में लिखें।
जिससे कस्तूरबा विद्यालय की छात्राएं अपनी समझ के अनुसार एक पुस्तक बनाएं और उसका प्रकाशन करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों को निबंध कंठस्थीकरण कराये। और उन्होंने कहा कि प्रत्येक कस्तूरबा विद्यालय की अध्यापक भी एक पुस्तक अहिल्याबाई होल्कर को लेकर लिखें। जिससे उसका अच्छा एडिटिंग करते हुए प्रकाशन कराया जा सके।
मिशन शिक्षण संवाद को लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने एआरपी एवं ई डिस्टिक कोऑर्डिनेटर कस्तूरबा विद्यालय को निर्देशित करते हुए कहा कि कस्तूरबा विद्यालयों का शत प्रतिशत निरीक्षण किया जाए।
जिलाधिकारी ने छात्राओं के साथ संवाद किया उन्होंने सम्भल के तीर्थ एवं उत्तर प्रदेश के मंडलों के विषय में जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा, सहित समस्त संबंधित अधिकारी कर्मचारी कस्तूरबा विद्यालय की वार्डन एवं कस्तूरबा विद्यालय की छात्राएं उपस्थिति रहे।
जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।