हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 26 मई 2025* माननीय मुख्यमंत्री जी श्री योगी आदित्यनाथ जी के कर कमलों से बेसिक शिक्षा विभाग के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का लोकार्पण / शिलान्यास का शुभारंभ कार्यक्रम का सजीव प्रसारण आज कलक्ट्रेट सभागार में मुख्य अतिथि माननीय राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार) होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा उ. प्र. धर्मवीर प्रजापति जी एवं विशिष्ट अतिथि मा. जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अनामिका यादव , मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट तथा अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा तथा भाजपा जिलाध्यक्ष हरेन्द्र सिंह रिंकू तथा पूर्व विधायक एवं पूर्व मंत्री गुन्नौर अजीत कुमार राजू यादव, नगर पालिका अध्यक्ष बहजोई राजेश शंकर राजू एवं पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा ओमवीर सिंह खडग़वंशी तथा पूर्व लोकसभा प्रत्याशी परमेश्वर लाल सैनी एवं अन्य अधिकारी गणों एवं परिषदीय विद्यालयों के अध्यापक गणों तथा स्कूली बच्चों द्वारा देखा गया । कार्यक्रम के अन्तर्गत सर्व प्रथम मुख्य अतिथि माननीय प्रभारी मंत्री जी को गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के अन्तर्गत मुख्य विकास अधिकारी तथा अपर जिलाधिकारी द्वारा मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि एवं अन्य अतिथि गणों को पुष्प देकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय आवासीय बहजोई की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत गाया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जनपद के अन्तर्गत बेसिक विभाग द्वारा की जा रही गतिविधियों के विषय में जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि जनपद में 610 विद्यालय निपुण हो चुके हैं , उन्होंने प्रथम चरण तथा द्वितीय चरण में 1289 विद्यालयों में टैबलेट की उपलब्धता तथा आईसीटी लैब के विषय में मा. मंत्री जी को अवगत कराया । उन्होंने बताया कि 261 स्मार्ट क्लास बन चुकी हैं तथा जनपद के 475 विद्यालयों में समर कैंप संचालित किया जा रहा है। विद्यालय 99.22 प्रतिशत कायाकल्प से संतृप्त हो चुके हैं।
मुख्य अतिथि माननीय प्रभारी मंत्री जी ने कहा कि 2017 के बाद शिक्षा विभाग में जो परिवर्तन देखने को मिला है वह अभूतपूर्व है।जनपद के पीएम श्री विद्यालय काफी सुन्दर बने हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा के स्तर में गुणवत्तापूर्ण सुधार हुआ है। शिक्षक एवं बच्चों का आत्मीय संबंध होना चाहिए। सभी शिक्षकों का प्रयास होना चाहिए वह श्रेष्ठ एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दें । उन्होंने कहा कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय आवासीय को इण्टरमीडिएट तक करना मा.मुख्यमंत्री जी का सराहनीय प्रयास है। उन्होंने कहा कि सभी को ऐसा कार्य करना चाहिए जो दूसरों के लिए प्रेरणा बने।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि समाज या राष्ट्र की आधार शिक्षा बेसिक शिक्षा होती है। शिक्षक राष्ट्र निर्माता होतें हैं। जिलाधिकारी के विशेष प्रयास से जनपद में बेसिक शिक्षा को प्राथमिकता पर रखते हुए कार्य किया जा रहा है। आज हमारा जनपद 60 प्रतिशत से अधिक निपुण हो चुका है। मुख्य विकास अधिकारी ने परिषदीय विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता के लिए शिक्षकों की सराहना की।उन्होंने क, ख, ग, घ मिशन के विषय में भी जानकारी दी तथा पीएम श्री विद्यालयों की तर्ज पर 144 सम्भल श्री विद्यालयों का विकास हो रहा है। जनपद में जिलाधिकारी द्वारा प्राचीनता को आधुनिकता के साथ जोड़कर बेसिक शिक्षा को आगे बढाने का कार्य किया जा रहा है।
कार्यक्रम के अन्तर्गत अपर जिलाधिकारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के अन्तर्गत विद्यालय में निपुणता के लिए प्रत्येक ब्लॉक से 10 प्रधानाध्यापक को प्रशस्ति पत्र दिया गया जबकि प्रत्येक ब्लॉक से 2 प्रधानाध्यापक को टैबलेट का वितरण किया तथा प्रत्येक ब्लॉक से 1 स्मार्ट क्लास के लिए प्रधानाध्यापक को प्रशस्ति पत्र तथा प्रत्येक ब्लॉक से 2 उत्कृष्ट समर कैम्प आयोजित करने वाले विद्यालयों के शिक्षामित्र एवं अनुदेशक को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के समापन पर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह् के रूप में एक मूर्ति तथा एक पुस्तक दी गयी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा,अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश्चन्द, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तरुण पाठक, जिला विद्यालय निरीक्षक श्यामा कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत आशीष सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी रत्नेश कुमार एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।