नवागत सिटी मजिस्ट्रेट ने पदभार किया ग्रहण
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर नवागत सिटी मजिस्ट्रेट ने पद भार ग्रहण किया। 2019 बैच के पीसीएस अधिकारी उत्कर्ष श्रीवास्तव ने सिटी मजिस्ट्रेट का पदभार ग्रहण किया सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि पीड़ित जनता को न्याय दिलाना उनकी पहली प्राथमिकता है। जनता अपनी समस्या को लेकर कभी भी कार्यालय में मिल सकती है। काम में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि शासन की प्राथमिकताओं का शत-प्रतिशत पालन कराना ही पहला कर्तव्य होगा। आम आदमी की समस्याओं का निस्तारण कराना व त्वरित न्याय पर ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि शासन की योजनाओं तथा कार्यक्रमों को प्राथमिकता से क्रियान्वित कराना हमारा मुख्य उद्देश्य रहेगा शासन के मंशा के अनुरूप विवादों का निस्तारण किया जाएगा। वाराणसी निवासी श्री श्रीवास्तव गोरखपुर आने से पहले जौनपुर सिद्धार्थ नगर संत कबीर नगर में ईमानदारी के साथ अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन कर चुके हैं 20 मई 2025 को शासन ने श्री श्रीवास्तव को सीएम सिटी का सिटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया 24 मई को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर अपना पदभार संभाले आज सोमवार को अपने कार्यालय का दायित्व संभाल लिया।